April 16, 2024

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के साक्षात्कार में उद्योग विभाग के 72 , जिला उद्योग केंद्र से 29, खादी ग्रामोद्योग से 28 वे खादी ग्रामोद्योग आयोग से 15 आवेदन स्वीकृत

 

 

( आखरी आँख समाचार बागेश्वर ) बागेश्वर । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र, जिला ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला खादी और ग्रामोद्योग की ऋण वितरण की बैठक आज उद्योग विभाग के सभागार मे जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता मे सम्पन हुर्इ। जिलाधिकारी ने आवेदको को बारी-बारी से बुलाकर उनका साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में सफल आवेदकों को ऋण दिये जाने कि स्वीकृति प्रदान की गयी जिसमें उद्योग विभाग में उद्योग स्थापित करने के लिये 89 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें आज साक्षात्कार मे 72 आवेदक के द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया 72 आवेदको को उद्योग विभाग के द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिये 294.00 लाख की धनराशि समिति के द्वारा स्वीकृत की गयी।

जिला उद्योग केन्द्र में उद्योग स्थापित करने के लिए 36 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें से 29 आवेदकों को उद्योग स्थापित करने के लिए 92.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में उद्योग स्थापित करने के लिये 33 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमे 28 आवेदको के द्वारा साक्षात्कार मे प्रतिभाग किया गया 28 आवेदको को उद्योग स्थापित करने हेतु 150.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी। वही खादी ग्रामोद्योग आयोग मे 20 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमे 15 आवेदको के द्वारा साक्षात्कार मे प्रतिभाग किया गया 15 आवेदको को उद्योग स्थापित करने हेतु 51.50 लाख की स्वीकृति प्रदान कि गयी उद्योग स्थापित करने के लिये आटा चक्की, स्टील फेबिर्केशन, टैन्ट हाऊस, होटल ढाबा, सोलर स्ट्रीट लार्इट, टेलरिंग तथा विभिन्न स्वरोजगार हेतु आवेदकों को ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत आवेदको के साक्षात्कार लेते हुए कहा कि आप को इस उद्देश्य से ऋण दिया जा रहा है कि आप अपनी आजिविका के साथ साथ अन्य बेरोजगारो को भी रोजगार दे सके तथा रोजगार के साथ साथ अपनी आय को बढ़ा सके मेहनत लगन से कार्य करने को कहा साथ ही निर्देश दिये कि जो धनराशि जिस मद के लिये आवंटित की जा रही है वह धनराशि को उसी मद मे खर्च करना सुनिश्चित करेगे। कहा कि जो धनराशि आपको उद्योग स्थापित करने के लिये विभाग के माध्यम से दी जा रही है उसे कड़ी मेहनत कर सफल बनाना है।

साक्षात्कार मे मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती, निदेशक आरसेटी बी.एस.मर्तोलिया, प्रबन्धक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक हिरा सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग बी.सी.पाठक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के.एस.कर्मियाल, नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।