March 29, 2024

उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग 

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने उत्तराखंड राय को केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने की मांग को लेकर तहसीलदार विकासनगर का घेराव किया। तहसीलदार विकासनगर के माध्यम से मोर्चा ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मोर्चा ने कहा कि राय गठन के 19 वर्ष पूरे हो चुके हैं। लेकिन उत्तराखंड राय के गठन के पीछे उत्तराखंडवासियों की जो अवधारणा थी वह आज भी पूरी नहीं हो पायी। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। आपराधिक प्रवृति के लोगों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। प्रदेश को बचाने के लिए उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना जनहित में होगा। जन संघर्ष मोर्चा ने तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद तहसील का घेराव कर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार प्रकाश शाह के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। विकास के नाम पर उत्तराखंड का कोई विकास नहीं हुआ है। प्रदेश हजारों करोड़ रुपये के कर्ज में डूब चुका है। प्रदर्शनकारियों में अध्यक्ष रघुनाथ नेगी, आकाश पंवार, डॉ. ओपी राणा, मो. असद, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, जसवंत सलानी, नरेंद्र तोमर, पूरण सिंह, अशोक कुमार, केंसी चंदेल, अंकुर चौरसिया, मो. इस्लाम, मो. आसिफ, फतेह आलिम, नत्थीसिंह, प्रवीण शर्मा, मदनसिंह, मनोज चौहान, दिनेश राणा, जयदेवी नेगी, भीमसिंह बिष्ट, शेरसिंह, विनोद गोस्वामी, सोमदेशप्रेमी, सुशील भारद्वाज, खालिद अंसारी, शक्ति सिंह, सुषमा देवी आदि शामिल रहे।