April 25, 2024

अन्तरमहाविद्यालयी दो दिवसीय एथेलेटिक मीट शुरू

रुद्रपुर ( आखरीआंख समाचार )  सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 44वीं कुमायूं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयी दो दिवसीय पुरूष एथलेटिक मीट प्रारम्भ हुई जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो- बीसी मेलकानी व विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने महाविद्यालय प्राचार्य जीएस बिष्ट के साथ संयुक्त रूप से किया। श्री मेलकानी ने कहा कि कुमायूं विश्व विद्यालय के समस्त खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनोज से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने परिवार के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही  खेलों में स्वयं को समर्पित कर विश्व में पैरा बैडमिंटन खेल में देश का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों में कई खेल प्रतिभाएं हैं जिन्हें निखारने की आवश्यकता है। श्री मेलकानी ने सभी छात्रें को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी आगे आने का आहवान किया। सर्वप्रथम 800मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का कल समापन किया जायेगा। इससे पूर्व प्रतिभागी समस्त टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी जिसके पश्चात मशाल दौड़ हुई एवं खिलाड़ियों ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर कुमायूं विवि क्रीडाधिकारी नागेंद्र शर्मा, क्रीडा प्रभारी हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रभारी अधिकारी सुरेश चंद पांडे, डा- मनीषा तिवारी, डा- डीकेपी चैधरी, शशिबाला वर्मा, शम्भूदत्त पांडे, मुन्नी देवी, गौरव वार्ष्णेय, डा- निर्मला जोशी, डा- रूमा शाह, डा- दीपमाला, लोकेश पांडे,डा- कमला बोरा, डा- विजेंद्र चैधरी,डा- नरेश कुमार, डा- लोकेश पांडे,डा- हरनाम चैधरी, डा- पीसी सुयाल, डा- अंचलेश कुमार, डा- पूनम शाह, डा- उजमा शहरोज, डा- कमला डी भारद्वाज, डा- मुकेश पांडे, निर्णायक के रूप में कमल सक्सेना, लक्ष्मण पाटनी, पीपी त्रिपाठी, बलविंदर सिंह, रघुवीर सिंह, सुधा जोशी, हरीश राम, गौरव जोशी सहित महाविद्यालय के कई प्रोफेसर व अन्य स्टाफ मौजूद था