April 16, 2024

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का गठन

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  राज्य के पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों के विभिन्न संघों के महासंघ उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का आज यहां विधिवत रुप से गठन कर दिया गया।
राज्य के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों के एक राज्य स्तरीय वृहद संगठन बनाया जाने को लेकार पिछले काफी समय से कार्य चल रहा था। विभिन्न स्तर पर चर्चाओं व बैठकों के बाद प्रक्रिया पुर्ण होने के पश्चात निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का गठन किया जाये।
सभी की आम सहमती के बाद आज यहां राजपुर रोड़ स्थित विश्व संवाद केन्द्र में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों की एक आम सभा में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का विधिवत गठन कर दिया गया । उत्तरारवण्ड पत्रकार महासंघ की आम सभा मे आज सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार निशीथ सकलानी (देहरादून) को महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष व संजय रावत (हल्द्वानी,नैनीताल) को महासचिव चुन लिया गया। महासंघ के संरक्षक पद पर वरिष्ठ पत्रकार भुवनचन्द्र जोशी व मदन उपाध्याय को चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में दीपक गुंसाई को कोषाध्यक्ष, बीना उपाध्याय व विवेक वर्मा को उपाध्यक्ष ,राजेश सरकार एवं सुभाष कुमार को सचिव ,जितेन्द्र नरुला व पंकज भार्गव को प्रचार मंत्री ,गुरमीत सिंह एंव राजीव शर्मा को महासंघ का संगठन मंत्री ,चुना गया। इसके अलावा उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों में भुवनचन्द्र जोशी, मदन उपाध्याय ,कुलदीप रौतेला, नरेश रोहिला ,चन्द्रशेखर बैजवाल, जसवंत पुरी, सुधीर बडोला, हेमेन्द्र मलिक, यशवंत रावत को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुशील चमोली की देख रेख में सम्पन्न हुआ एवं बैठक का संचालन राजीव मैथ्यू ने किया । इस अवसर पर एन ० एस ० रावत ,डा० दिनेश उपमन्यु ,बलदेव परासर ,राकेश भट्ट ,राकेश शर्मा ,दिवान सिंह राणा ,विपिन सिंह ,अनुराधा शर्मा, टीना वैश्य ,भारती ,जहिर खान ,पंकज भण्डारी, विक्रम रोथाण, धीरेन्द्र सिंह राणा ,अशोक चैधरी ,गौरव गुप्ता ,हेमन्त शर्मा, दिगम्बर उपाध्याय, विरेन्द्र कुमार (बिटटू), शिव नारायण अदि मीडियाकर्मी मौजूद थे।