April 19, 2024

कुलदीप ने लूटी दर्शकों की वाहवाही

रुद्रप्रयाग ( आखरीआंख समाचार) तल्लानागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के समापन अवसर पर लोक गायिका हेमा नेगी करासी, कुलदीप कप्रवाण एवं नवीन सेमवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जिसका दर्शकों ने देर शाम तक भरपूर आनन्द उठाया। महोत्सव समिति की ओर से सभी प्रतिभागियांे, सहयोगियों एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिता में शामिल टीमों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
चोपता के चांदधार में आयोजित तल्लानागपुर महोत्सव के समापन अवसर की शुरुआत लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने नन्दा तेरी जात कैलाशु लिजोला सजी-धजीक से की। नन्दा देवी की कैलाश विदाई के क्षण भावुक रहे। हेमा नेगी करासी की नरसिंह जागर, गिर गेन्दुवा सहित अनेक प्रस्तुतियांे पर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गये। सुप्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप कप्रवाण ने हे रूड़ी मिजाज्या रूड़ी से अपनी शुरूआत की और फिर कमला बठिणा, मिजाज्या रे तरू सहित अपनी नई एलबम मेरी राजुला गीत गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद बामणी गीत से प्रसिद्ध हुए नवीन सेमवाल व हेमा नेगी करासी की मेरी बामणी की प्रस्तुति पर युवा वर्ग अपने ही स्थान पर झूमने लगे। सभी प्रस्तुतियों पर गिरीश सनवाल, प्रदीप बुटोला, संगीता थलवाल, अनूप नेगी, एमके पाडू, नीरज कान्त, विशाल व अखिलेश भट्ट ने पूरा सहयोग दिया। स्थानीय कलाकार बृजमोहन रावत ने बीच बसियांे च मेरू तल्लानागपुर कविता से तल्ला नागपुर के प्राकृतिक सौन्दर्य की महिमा का गुणगान किया। राइंका चोपता के सूरज कुमार एवं आंचल राणा ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सतेराखाल के अरूण नेगी ने अपनी कविता के माध्यम से पहाड़ की पीड़ा को बयां किया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य ललिता राणा ने कहा कि आने वाले समय में तल्लानागपुर महोत्सव को और भव्य रूप दिया जायेगा। अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने आगन्तुकों व जनमानस का आभार व्यक्त किया। महोत्सव में आयोजित बाॅलीबाल प्रतियोगिता में दस टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मां दुर्गा क्लब बांैरा विजेता व जीना क्लब दुर्गाधार उप विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह बर्तवाल व जगवीर नेगी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक मण्डल ने एक स्कूटी, एक फ्रीज, पांच मोबाइल व पांच साइकिल लक्की ड्रा से वितरित की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, मानवेन्द्र बत्र्वाल, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, पंचम सिंह नेगी, दलवीर सिंह राणा, मुकेश करासी, नीरज सिंह नेगी, जीत सिंह मेवाल, विनोद रावत, अरविंद सिंह नेगी, भागमल सिंह नेगी, विजयपाल कठैत, महावीर सिंह गुसाई, यशवंत सिंह रौथाण, मनमोहन मेवाल, मनवर सिंह राणा, सरिता देवी, जीतपाल गुसाई, प्रदीप गुसाई, कुलदीप कुनियाल, गजाधर वशिष्ठ, सुरजी देवी, राजेश्वरी देवी, मनीष मेवाल सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य व सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।