March 28, 2024

मंडी भाव : पहली बार सोयाबीन की कीमत सरसों से अधिक, महंगी हुई मसूर पर मूंग सस्ती

नई दिल्ली , । इंदौर विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को मंडियों में सरसों की आवक घटने और वायदा कारोबार में भाव टूटने से इसके तेल-तिलहन के भाव में गिरावट आई जबकि सोयाबीन की कमी होने के कारण सोयाबीन और सीपीओ सहित विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी थी।
उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार माल की कमी होने के कारण सोयाबीन का भाव सरसों के मुकाबले अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों, तेल संयंत्रों और व्यापारियों के पास सोयाबीन का नहीं के बराबर स्टॉक है और वायदा कारोबार में सोयाबीन के लिए ऊंची बोली लगाए जाने से मंडियों में सरसों के मुकाबले सोयाबीन का भाव 23 रुपये किलो अधिक हो गया है।
इंदौर के एनसीडीईएक्स में सोमवार को सोयाबीन का भाव 9,100 रुपये बोला गया था जबकि मंगलवार को अगस्त अनुबंध का भाव 9,652 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ।    एनसीडीईएक्स में सरसों के भाव टूटने से सरसों तेल-तिलहन के भाव नरमी का रुख प्रदर्शित करते बंद हुए। पूरे देश में सरसों की आवक सोमवार के पौने तीन लाख बोरी से घटकर मंगलवार को लगभग ढाई लाख बोरी रह गई।  इस बीच, सूत्रों ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरसों में अन्य तेलों के मिश्रण रोकने के संबंध में सरकार के आदेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाली सुनवाई को 13 अगस्त तक के लिए टाल दिया है जो सरसों उपभोक्ताओं और किसानों के लिए अच्छी खबर है।
सरसों तिलहन – 7,675 – 7,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 5,945 – 6,090 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 – 2,365 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,320 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,505 -2,555 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,605 – 2,715 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,150 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,050 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,640 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,780 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,600 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,600 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,470 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 9,600 – 9,700, सोयाबीन लूज 9,400 – 9,500 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये
इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी
खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। तिलहन में सोयाबीन 500 रुपये प्रति क्विंटल महंगा बिका।
तिलहन
सोयाबीन 9600 से 9800,
सरसों (निमाड़ी) 6500 से 6700,
टोली 5500 से 5650 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1480 से 1500,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1420 से 1425,
सोयाबीन साल्वेंट 1350 से 1355,
पाम तेल 1335 से 1340 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 2050,
कपास्या खली देवास 2050,
कपास्या खली उज्जैन 2050,
कपास्या खली खंडवा 2025,
कपास्या खली बुरहानपुर 2025 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 2925 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर में मूंग के भाव में कमी, मसूर महंगी
दलहन
चना (कांटा) 5150 से 5200,
मसूर 6300 से 6350,
तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6200, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6500 से 6600, तुअर (कर्नाटक) 6700 से 6800,
मूंग 6400 से 6500, मूंग हल्की 5800 से 6100,
उड़द 6500 से 6700, हल्की 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।
दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800,
तुअर दाल फूल 8900 से 9100,
तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600,
आयातित तुअर दाल 8500 से 8600,
चना दाल 6100 से 6700,
मसूर दाल 7400 से 7600,
मूंग दाल 7100 से 7400,
मूंग मोगर 8000 से 8300,
उड़द दाल 8800 से 9100,
उड़द मोगर 9200 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
बासमती (921) 9000 से 9500,
तिबार 7500 से 8000,
दुबार 6500 से 7000,
मिनी दुबार 5500 से 6000,
मोगरा 3500 से 5500,
बासमती सैला 5000 से 7000,
कालीमूंछ 6800 से 7000,
राजभोग 5800 से 6000,
दूबराज 3500 से 4000,
परमल 2700 से 2850,
हंसा सैला 2600 से 2750,
हंसा सफेद 2400 से 2500,
पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।