March 29, 2024

पूर्व सीएम हरीश रावत ने किए बाबा केदार के दर्शन 

रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके समर्थकों ने भी बाबा केदार के दर्शन किए। पंजाब के प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से मुक्त होने के बाद हरीश रावत पर महज उत्तराखंड में पार्टी को सत्ता पर काबिज कराने की जिम्मेदारी है और उनका फोकस अभी उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाना है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हर क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को वह सुबह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भी मुलाकात की। हरीश रावत का भी केदारनाथ में स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ किशोर उपाध्याय भी मौजूद थे। बताते चलें कि आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले हरीश रावत के केदारनाथ दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। साल 2013 में आई आपदा के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाए थे। वहीं, पीएम मोदी का केदारनाथ संवारना और यहां हो रहे पुनर्निर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। पीएम मोदी अब तक चार बार केदारनाथ आ चुके हैं। और समय समय पर केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर अपडेट्स लेते रहे हैं।