April 19, 2024

अब मुस्लिम महिलाएं करेगी राम मंदिर निर्माण को कूच

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) राम मंदिर निर्माण के लिए उत्तराखंड की मुस्लिम महिलाएं दिल्ली मार्च करेंगी। उत्तराखंड में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला कोऑर्डिनेटर को बाकायदा इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत आने वाली पंद्रह दिसम्बर को देहरादून से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के पुरुष और महिलाएं जंतर-मंतर पर इकट्ठा होने जा रहे हैं।
आने वाली पंद्रह दिसंबर को यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली की हजारों मुस्लिम महिलाएं और नौजवान राम मदिर आंदोलन को समर्थन देने के लिए इकट्ठा होने जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा बसों की व्यवस्था की गई है और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग को दिल्ली से जिम्मेदारी भी दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग राज्यों के इस मुस्लिम समुदाय के मार्च की अगुवाई आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार करेंगे और राष्ट्रपति को समर्थन का ज्ञापन भी दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस आयोजन को ढोंग बताते हुए देवभूमि उत्तराखंड को बांटने की साजिश बताया है। पार्टी के सीनियर लीडर भाजपा को कलयुगी रावण बताते हुए मंदिर आंदोलन को सीता हरण से जोड़ते हुए चुनावी राजनीति बता रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं का जंतर मंतर जाकर मंदिर आन्दोलन में भागीदारी निभाने के सवाल पर मुस्लिम जानकारों को ये बीजेपी का षड्यंत्र दिखता है।