April 19, 2024

उत्तराखंड के दो जवान शहीद

??

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के अल्मोड़ा व चमोली जनपद के दो जवानों के शहीद होने की ख़बर है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से प्रदेश के फिर दो लाल शहीद हो गये हैं। इन जवानों में चमोली के सुरजीत सिंह राणा और अल्मोड़ा जनपद के लांस नायक सूरज सिंह शहीद हो गए हैं। अल्मोड़ा के शहीद सुरज पुत्र नारायण सिंह भनोली तहसील ग्राम पलड़ीगूंठ के रहने वाले थे।। एक हफ्ता पहले ही घर ही आये थे। तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। तीन बहनें हैं, दो की शादी हो चुकी है। छोटा भाई भी है। पिता की भनोली में दुकान है। वहीं शहीद सुरजीत पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह राणा चमोली के स्यूंण गांव के रहने वाले थे।  रजौरी में अभियान के दौरान माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से मौके पर ही शहीद हो गए। एक साल पहले सुरजीत की पत्नी का भी देहांत हो चुका था। उनके कोई बच्चे नही हैं। सहीद सुरजीत चार भी बहिन हैं, सुरजीत उनमें सबसे छोटा था। बहुत ही कर्मठ व बहादुर था। सुरजीत का बड़ा भाई महाबीर सिंह घर मे ही रहता है, सुरजीत के पिता का देहांत लगभग 22 साल पहले  हो गया था, जैसे तैसे अपनी पढ़ाई कर , सेना में भर्ती हो गया, अभी घर सम्भल ही था कि बहादुर भाई शहीद हो गया। सेना ने शहीदों के परिजनों को सूचना भेज दी है। शहीदों की पार्थिव देह उनके परिजनों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।दोनों गावो में यह खबर फैलते ही कोहराम मचा है व उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।