April 20, 2024

रुद्रप्रयाग में टिकट के लिए दावेदारों की होड़


रुद्रप्रयाग। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में टिकट के लिए दावेदारों की होड़ मच गई है। गुरुवार को पर्यवेक्षक के सम्मुख रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा से कुल 22 लोगों ने दावेदारी की। हालांकि टिकट किसके नाम पर फाइनल होगा, इसकी घोषणा पार्टी हाईकमान द्वारा पर्यवेक्षकों की रिर्पोट के आधार पर की जाएगी। रुद्रप्रयाग जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक डॉ सुराज विद्वान, अनिल गोयल और अतर सिंह असवाल के सम्मुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की। रुद्रप्रयाग विधानसभा से सिटिंग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ ही आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई, कमलेश उनियाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, जिपंअ अमरदेईशाह, वाचस्पति सेमवाल, गिरवीर सिंह रावत, वीर सिंह रावत, विजय कप्रवान, कुलदीप नेगी आजाद, अजय सेमवाल ने टिकट के लिए दावेदारी की। जबकि केदारनाथ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक शैला रानी रावत, आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय दरमोड़ा शर्मा, वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री, पूर्व जिपंअ चंडी प्रसाद भट्ट, अनूप सेमवाल, दिनेश बगवाड़ी, देवप्रकाश सेमवाल, शकुतंला जगवाण ने दावेदारी पेश की। पर्यवेक्षक सुराज विद्वान ने बताया कि पार्टी द्वारा उन्हें कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिए रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भेजा गया। हमने कार्यकर्ताओं से राय ली। दावेदारी करना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। रिर्पोट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी। जिस पर फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा।