March 29, 2024

आग से जंगलों को बचाने पर तीन वन पंचायतें सम्मानित


पौड़ी। बीते फायर सीजन में अपने जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर वन महकमे ने पौड़ी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग की तीन वन पंचायतों को सम्मानित किया है। तीनों वन पंचायत सरपंचों को डीएफओ सिविल एवं सोयम सोहन लाल ने सम्मान पत्र सौंपे। डिवीजन कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में डीएफओ सोहन लाल ने कहा कि हर साल जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए विभाग के साथ ही वन पंचायतें महत्वपूर्ण योगदान देती है। बिना सभी के सहयोग के जंगलों की आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सकता। कहा कि बीते साल जिन वन पंचायतों ने अपने जंगलों की आग को बचाने में योगदान दिया उनको आज सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सीएम ने जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए ग्राम वन अग्नि सुरक्षा समितियों के गठन के भी निर्देश दिए गए है। सीएम के निर्देर्शो के तहत महकमा इन समितियों के गठन को लेकर कदम उठा रहा है। जल्द ही ये समितियां भी गठित कर ली जाएगी। सम्मान पत्र में पीसीसीएफ उत्तराखंड और प्रमुख वन सरंक्षक वन पंचायत की ओर से हस्ताक्षरित सम्मान पत्र दिए गए।
अफसरों ने उम्मीद जताई आने वाले समय भी वन पंचायतें इसी तरह से जंगलों की आग पर काबू पाने में सहयोग देगी। इस मौके पर सम्मानित होने वाले वन पंचायत सरपंच निसणी दिनेश सिंह, किरसाल के सरपंच आनंद सिंह और डोरिया के सरपंच मनवर सिंह को सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम में रेंजर पौडी राजेंद्र सिंह, पाबौ विमल कुमार भटट, श्रीनगर प्रमोद कुमार, रेंजर नौगांवखाल राकेश चंद्र आदि भी मौजूद रहे।