March 29, 2024

रुपया 54 पैसे टूटकर 77.44 रुपये के निचले स्तर पर

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हाहाकार , बिटकॉइन में आई जबरदस्त गिरावट
नई दिल्ली । क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटों के दौरान हाहाकार मचा हुआ है। क्योंकि बाजार 8.58 फीसदी गिर चुका था और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.42 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इसका 1.5 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आना बड़ी बात है।
बिटकॉइन के प्राइस में आज 7.82 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। यह करेंसी आज $31,080.91 पर ट्रेड कर रही है। इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 5.58प्रतिशत गिरकर $2,330.99 रह गया है। एक सप्ताह में बिटकॉइन 19.26प्रतिशत गिरा है तो इथेरियम 18.17प्रतिशत तक गिर चुका है।
33 फीसदी तक गिरा बिटकॉइन
देखा जाए तो 2022 में बिटकॉइन की कीमत काफी गिर चुकी है। फिलहाल आज का स्तर इस साल का सबसे निचला स्तर है। 1 जनवरी 2022 को यह करेंसी 46,726 डॉलर पर थी, मगर आज का भाव $31,080.91 है। इस लिहाज से यह करेंसी इसी साल में अब तक 33 फीसदी गिर चुकी है। इससे पहले 20 अगस्त 2020 को बिटकॉइन ने 30 हजार डॉलर से भी नीचे जाकर 29,807 डॉलर तक ट्रेड किया था। हालांकि उस गिरावट के बाद बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 8 नवम्बर 2021 को यह 67 हजार डॉलर तक पहुंच गया था।
00
विमान ईंधन की आसमान छूती कीमतों से एयरलाइनों को संकट : इकरा
नयी दिल्ली । निवेश सूचना एवं क्रेडिट रेटिंग सेवाएं देने वाली एक फर्म के अनुसार रूस-यूक्रेन संघर्ष से विमानन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में तेजी इस समय विमानन सेवा क्षेत्र की दशा में सुधार की प्रक्रिया के सामने बड़ा खतरा बनकर खड़ी हुयी है।
इंवेस्टमेंट इंफोर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया (इकरा) ने जारी एक रिपोर्ट में कहा है, मई 2022 में एटीएफ की कीमतों में वार्षिक आधार पर 89 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है। रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण उत्पन्न भू-राजनैतिक तनावों के चलते कच्चे तेल के दामों में उछाल आया है जिससे व्यवसाय जगत के सामने चुनौतियां पैदा हुयी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएफ की बढ़ती कीमत चालू वित्त वर्ष में उड्डयन उद्योग के कारोबार पर बड़ा असर डाल सकती हैं। सामान्य स्थिति बहाल होने पर कुल मिलाकर विमानों में भरी सीटों का अनुपात सुधरेगा जिससे एयरलाइन कंपनियों के राजस्व में सहायता मिलेगी। लेकिन वित्त वर्ष 2022-23 में एटीएफ की कीमतों में तेजी का भारतीय विमानन कंपनियों की आय पर असर होगा।
रेटिंग्स एजेंसी ने कहा कि अप्रैल 2022 में घरेलू विमान यातायात कोरोना से पहले के समय की तुलना में पांच प्रतिशत कम रहा पर माह के दौरान घरेलू एयरलाइनों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर यात्रियों की संख्या कोरोना से पहले के स्तर को पार कर गयी।
घरेलू मार्गों पर विमान यात्रियों की संख्या अप्रैल 2022 में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 83 प्रतिशत बढक़र 1.05 करोड़ रही और यह कोरोना के पूर्व के समय से सिर्फ पांच प्रतिशत कम है। अप्रैल 2019 में यह संख्या 1.1 करोड़ थी। इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 18.5 लाख रही जो कोरोनाकाल से पूर्व की संख्या को पार कर चुकी है।
इकरा के उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख सुप्रीयो बनर्जी ने कहा,उड़ानों का औसत दैनिक प्रस्थान अप्रैल 2022 में 2,726 रहा जो अप्रैल 2021 में 2,000 के औसत दैनिक प्रस्थान से अधिक है। मार्च 2022 में यह 2,588 था।
गत 27 मार्च को भारत से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए नियमित उड़ानें शुरू होने और विभिन्न देशों के साथ उड़ानों की क्षमता के बारे में द्वपक्षीय समझौतों के संसोधन के बाद अप्रैल में भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 18.5 लाख यात्रियों को सेवाएं दी। अप्रैल 2019 में यह संख्या 18.3 लाख थी।
00

रुपया 54 पैसे टूटकर 77.44 रुपये के निचले स्तर पर
मुंबई । दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी के दबाव आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 54 पैसे फिसलकर अब तक रिकार्ड निचले स्तर 77.44 रुपये प्रति डॉलर पर लुढक़ गया।
पिछले दिवस रुपये 76.90 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज 27 पैसे की गिरावट लेकर 77.17 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका आज का उच्चतम स्तर भी रहा। इस दौरान यह 77.52 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 54 पैसे टूटकर 77.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

कीमती धातुओं पर दबाव, चाँदी एक हजार रुपये तक टूटी
मुंबई । वैश्विक स्तर पर डॉलर पर आयी तेजी के कारण कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा जिससे सोना और चाँदी में गिरावट देखी गयी। इस दौरान चाँदी एक हजार रुपये प्रति किलो तक टूट गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.08 प्रतिशत टूटकर 1862.66 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1.42 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1854.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 2.01 प्रतिशत उतरकर 21.89 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 158 रुपये टूटकर 51185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 172 रुपये फिसलकर 51209 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 1077 रुपये फिसलकर 61450 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 1050 रुपये की गिरावट लेकर 61840 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
00

एचडीएफसी बैंक ने पेश की 30 मिनट में कार ऋण की योजना
नयी दिल्ली । देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकिंग सेवा प्रदाता एचडीएफसी बैंक ने एक्सप्रेस कार लोन (जल्द कार ऋण) सेवा पेश की जिसमें ग्राहकों को आधे घंटे के अंदर कार खरीदने के लिए कर सुविधा मंजूर करने का वादा है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि इस उद्योग में एक्सप्रेस कार लोन अपने तरह की पहली सुविधा है, जिसमें कार खरीदारों के लिए एक व्यापक, तेज, अधिक सुविधाजनक और समावेशी डिजिटल यात्रा तैयार की गयी है। मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ गैर-ग्राहकों के लिए पूर्ण रूप से डिजिटल तौर पर कार के लिए ऋण दिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि यह सुविधा कार खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने और अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर में कार बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
एचडीएफसी बैंक के खुदरा ब्रिकी विभाग के देश के प्रमुख अरविंद कपिल ने कहा, डिजिटल नवाचारों में एचडीएफसी बैंक अग्रणी रहा है। एचडीएफसी बैंक का एक्सप्रेस कार लोन हमारी सभी शाखाओं, डीलरशिप और अंतत: तीसरे पक्ष के समूहक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
एचडीएफसी बैंक शुरुआत में एक्सप्रेस कार लोन का लाभ उठाने के लिए 20-30 प्रतिशत ग्राहकों की परिकल्पना कर रहा है। यह सुविधा वर्तमान में चार पहिया वाहनों के लिए दी जा रही है और इसे धीरे-धीरे दोपहिया ऋण के लिए शुरू किया जाएगा।