March 29, 2024

20 पैसे के इस शेयर ने बनाया करोड़पति, एक लाख हुए 1.45 करोड़,

अडानी का नाम जुड़ते ही ये शेयर बन गए रॉकेट, 6 रुपये और 30 रुपये के इन दो शेयरों को खरीदने की मची होड़
नई दिल्ली । इन दिनों दो स्टॉक ऐसे हैं जिसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा रहा है। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। ये शेयर हैं-  हाउसिंग डेवेलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर यानी एचडीआईएल और कोहिनूर फूड्स । इन दोनों शेयरों में आज अपर सर्किट है। कोहिनूर फूड्स के शेयर बीएसई पर 5प्रतिशत की तेजी के साथ 31.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, एचडीआईएल के शेयर पर 4.98प्रतिशत की तेजी के साथ 6.74 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
शेयरों में तेजी की वजह
दरअसल, इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह अडानी की कंपनी है। दरअसल, हाल ही में अडानी ग्रुप की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर ने अमेरिकी दिग्गज मैककॉर्मिक से पैकेज्ड फूड ब्रांड कोहिनूर को खरीदने का ऐलान किया है। इस डील में प्रीमियम बासमती चावल ब्रांड  के अलावा, चारमीनार और ट्रॉफी जैसे इसके अम्ब्रेला ब्रांड भी शामिल हैं जिनकी वैल्यु करीबन 115 करोड़ रुपये की है। इस डील के बाद कोहिनूर फूड्स के शेयरों में लगातार तेजी नजर आ रही है। यह शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्र में 21  पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
00

20 पैसे के इस शेयर ने बनाया करोड़पति, एक लाख हुए 1.45 करोड़,
नई दिल्ली । पिछले एक महीने में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4245 अंक लुढक़ चुका है। 20 अप्रैल 2022 को यह 57037 के स्तर पर बंद हुआ था और 19 मई 2022 को 52792 के स्तर पर। ऐसे में  निवेशकों बड़े-बड़े स्टॉक्स ने बड़ा झटका दिया है, लेकिन आज हम 10 रुपये से कम ऐसे 3 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने निवेशकों का पैसा इस अवधि में ढाई गुने से अधिक कर दिए हैं।
एक महीने में बड़ा रिटर्न देने वाले ये तीन छोटे स्टॉक्स
इस शेयर ने पिछले एक महीने में153.33 फीसद का रिटर्न दिया हैञ एक महीने पहले इंपेक्स का एक शेयर 3 रुपये से 7.60 रुपये 60 पर पहुंच गया है। यानी एक महीने पहले जिस किसी ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख अब 2 लाख 53000 रुपये हो गया होगा। अगर इस स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो एनएसई पर इसने एक हफ्ते में ही 25.62 फीसद का रिटर्न दे दिया है। जबकि एक साल में यह अपने निवेशकों का एक लाख रुपया 8 लाख में बदल दिया है। इस दौरान इसने 700 फीसद का रिटर्न दिया है। तीन साल में इस स्टॉक ने 1800 फीसद का रिटर्न दिया है।
राज रेयॉन के शेयर पिछले एक महीने में 141.67 फीसद उछल कर 3.00 रुपये से 7.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में यह स्टॉक जहां 3525 फीसद उछाल तो वहीं तीन साल में इसने 14400 पर्सेंट की बड़ी छलांग लगाई है। यानी 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब एक करोड़ 45 लाख बन गए होंगे। पांच साल पहले यह शेयर एनएसई केवल 20 पैसे का था। यहीं नहीं एक साल पहले भी जिस किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख 29 लाख में बदल गया होगा, क्येंकि इस अवधि में इसने 2800 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।