April 18, 2024

20 प्रतिशत तक लुढक़ गए स्टील कंपनियों के शेयर

) 20 प्रतिशत तक लुढक़ गए स्टील कंपनियों के शेयर
नई दिल्ली,। स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। टाटा स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20 फीसदी तक लुढक़ गए हैं। सरकार की तरफ से आयरन ओर और पेलेट्स जैसे स्टील बनाने वाले कुछ जरूरी रॉ मैटीरियल्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने और पीसीआई, मेट कोल और कोकिंग कोल जैसे कुछ रॉ मैटीरियल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का सीधा असर स्टील कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। टाटा स्टील के शेयर फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 11.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1031.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया लो लेवल बनाया और शेयरों ने 1,003.15 रुपये के स्तर को छुआ। पीसीआई स्टील के शेयर 12.82 फीसदी की गिरावट के साथ 550.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने भी 52 हफ्ते के लो लेवल 548.20 रुपये को छुआ। सरकार ने शनिवार को सभी ग्रेड्स के आयरन ओर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है, पहले यह 30 फीसदी थी। इसके अलावा, सरकार ने हॉट रोल्ड और कोल्ड रोल्ड स्टील प्रॉडक्ट्स पर 15 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है, पहले यह जीरो थी। साथ ही, सरकार ने पीसीआई, मेट कोल और कोकिंग कोल जैसे कुछ रॉ मैटीरियल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है।  
00) अडानी पावर के शेयर ऑलटाइम हाई पर
नई दिल्ली, । पिछले 5 साल में 28 रुपये से 327.85 रुपये पर पहुंचने वाले अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने इस दौरान अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आज यह स्टॉक एनएसई पर ऑलटाइम हाई 327.85 रुपये के स्तर को छू लिया। पिछले एक हफ्ते में अडानी पावर ने 21.86 फीसद की उछाल दर्ज की है। जबकि एक महीने में यह स्टॉक 25.7 फीसद चढ़ा है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो अडानी पावर ने 222.26 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। 24 मई 2017 को अडानी के एक शेयर का मूल्य 28 रुपये था। आज पांच साल में यह करीब 991 फीसद उछल कर 327.85 रुपये पर पहुंच गया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख एक करोड़ के करीब हो गए होंगे। वहीं अगर 3 साल पहले अगर किसी ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उनका एक लाख करीब 61 लाख हो गए होंगे।
000