April 16, 2024

इंफोसिस मुखिया पारेख का सालाना वेतन बढक़र 79 करोड़ रु हुआ

)बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
मुंबई ,।  शेयर बाजार में शुक्रवार को अधिकतर कंपनियों के कारोबार की शुरूआत हरे रंग के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 418.97 अंकों की बढ़त के साथ 54,671.50 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.45 अंकों की बढ़त के साथ 16,296.60 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 252.39 अंक बढक़र 22,395.84 अंक पर और स्मॉलकैप 232.91 अंकों की तेजी के साथ 25,550.96 अंकों पर खुला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 503.27 अंक की उछाल के साथ 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54252.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 144.35 अंक की तेजी के साथ 16170.15 अंक के साथ बंद हुआ था।
00

)1 जून से बदल जाएंगे कई नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली ,। 1 जून से बैंकिग, एलपीजी सिलेंडर की कीमत, आईटीआर फाइलिंग, छोटी बचत पर ब्याज जैसी कई योजनाओं के नियम बदलेंगे। इनका सीधा असर आपकी की जेब पर पड़ेगा। आइए जानें वो कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं जो आपको प्रभावित करेंगे।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढक़र 7.05 फीसदी हो गई है। इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट भी 0.40 फीसदी बढक़र 6.65 फीसदी हो गया है। पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली हैं। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 मई से लागू हो चुका है।
हालांकि एलपीजी के दाम पहले ही 809 रुपये हैं, उम्मीद की जा रही है कि 1 जून को इनके रेट्स में बदलाव हो सकता है। तेल कंपनियां हर महीने रुक्कत्र सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं। फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है।
सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000ष्ष् तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। वहीं 1000ष्ष् से 1500ष्ष् तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3,221 रुपये था। इसके अलावा यदि आपकी कार का इंजन 1500ष्ष् से ज्यादा है तो अब इंश्योरेंस प्रीमियम घटकर 7,890 रुपये हो जाएगा। पहले ये 7,897 रुपये था। सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है। 1000ष्ष् तक की कारों के लिए ये अब 6,521 रुपये, 1500ष्ष् तक की कारों के लिए 10,540 रुपये और 1500ष्ष् से ऊपर की कारों के लिए 24,596 रुपये होगा। इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। इस कारण अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पडऩे वाला है।
अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा फेज 01 जून से लागू होने वाला है। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं। इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगा। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। इन्हें भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये चार्ज 15 जून से लगेंगे। बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा। हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा।
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी। इसी तरह लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। अगर ग्राहक 25 हजार रुपये खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी लिमिट से छूट मिलेगी। ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहे हैं।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर मुनाफा 238 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली । स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 601 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 178 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 238 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका कुल राजस्व 10253 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के 8,608 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
उसने कहा कि मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में उसका लाभ 246 करोड़ रुपये रहा जो मार्च 2021 में समाप्त तिमाही के 117 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 110 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही उसका कुल राजस्व 2728 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2021 की समान अवधि के 2391 करोड़ रुपये की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।
00

)रुपया छह पैसे टूटा
मुंबई ,। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर पर बने दबाव के बावजूद मासिक वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजर में रुपया छह पैसे टूटकर 77.61 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
रुपया कल 77.55 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज पिछले दिवस के स्तर पर खुला। सत्र के दौरान यह 77.65 रुपये प्रति डॉलर के निचले और 77.52 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के की तुलना में छह पैसे टूटकर 77.61 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
00

)सोना नरम, चाँदी गरम
मुंबई ,। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी रहने के बीच घरेलू स्तर पर सोना जहां गिरावट में रहा वहीं चाँदी में तेजी देखी गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.57 प्रतिशत टूटकर 1842.28 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.28 प्रतिशत गिरकर 1841.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.86 प्रतिशत गिरकर 21.78 डॉलर प्रति औंस पर रही।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 51 रुपये उतरकर 50768 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 54 रुपये गिरकर 50761 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 166 रुपये की बढ़त के साथ 61700 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 197 रुपये टूटकर 62030 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
00

(मुंबई)एचडीएफसी ने एचसीएएल के 10 प्रतिशत शेयर अबु धाबी की निवेश कंपनी को बेचे
मुंबई ,  आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने बताया कि उसने एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के 10 प्रतिशत शेयरों को 184 करोड़ रुपये में अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्व स्वामित्व वाली एक अनुसंगी को बेच दिया है।
एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स में अभी तक संपूर्ण स्वामित्व एचडीएफसी का था। एचडीएफसी ने इसके लिए अबु धाबी की कंपनी के साथ 2,35,019 शेयर बेचने का समझौता अप्रैल में ही कर लिया था।
कंपनी ने कहा है, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निगम ने प्रति शेयर 7,841.49 की दर से कुल 184.29 करोड़ रुपये में यह बिक्री सौदा 25 मई 2022 को संपन्न किया।

इंफोसिस मुखिया पारेख का सालाना वेतन बढक़र 79 करोड़ रु हुआ
बेंगलुरु ,। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख का वेतन 88 प्रतिशत बढक़र 79.75 करोड़ रुपये हो गया है। यह कई भारतीय आईटी सीईओ की तुलना में बहुत अधिक है।
श्री पारेख का वेतन बढ़ोतरी से पहले 42 करोड़ रुपये था।
इन्फोसिस ने श्री पारेख को उनके नेतृत्व में कंपनी के शानदार प्रदर्शन के लिए वेतन में आश्चर्यजनक वार्षिक वृद्धि से सम्मानित किया है।
हाल ही में श्री पारेख को पांच वर्षों के लिए एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक के लिए कंपनी का दोबारा से प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। इंफोसिस ने कहा कि श्री पारेख के वेतन में 97 प्रतिशत तक की वृद्धि उनके प्रदर्शन के आधार पर की गयी है।
00

)पारस हेल्थकेयर करेगा अपनी सुविधाओं में विस्तार
नयी दिल्ली , । देश के विभिन्न हिस्सों में विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाले अस्पतालों के समूह पारस हेल्थकेयर ने महामारी के बाद अपनी सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है।
पारस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा कि विस्तार की इस योजना में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत वाले हिस्सों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
समूह के प्रबंधन निदेशक धरमिंदर नागर ने कहा, महामारी ने उच्च गुणवत्ता वाली सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत पर सबसे ज्यादा प्रकाश डाला है। पारस हेल्थकेयर में हम वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। अगले 2 से 3 सालों में हम 3,000 ऑपरेशनल बेड की सुविधा स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
पारस हेल्थकेयर ने वर्ष 2006 में गुडग़ांव में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू करने के बाद पटना, दरभंगा, उदयपुर, पंचकुला और रांची में अपनी सुविधाओं का लगातार विस्तार किया है और वंचित क्षेत्रों में सस्ती, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाया है।
00

)पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं
नयी दिल्ली , । देश में तेल विपणन कंपनियों के शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन ना करने से इनके दाम लगातार पांच दिनों से स्थिर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बनी हुयी है।
इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 111.35 रुपये और 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।
केंद्र सरकार ने पिछले शनिवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 117.56 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.09 प्रतिशत चढक़र 114.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
00)320 रुपये तक जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला का है बड़ा दांव
नई दिल्ली । दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आ सकता है। यह कंपनी इंडियन होटल्स है। अप्रैल 2022 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इंडियन होटल्स के शेयर 268.95 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद इंडियन होटल्स के शेयरों में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन होटल्स के शेयर प्राइस में निगेटिव मार्केट सेंटीमेंट्स के कारण गिरावट आई है। कंपनी के फंडामेंटल्स में कोई दिक्कत नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन होटल्स के शेयर 320 रुपये तक जा सकते हैं।  
320 रुपये तक जा सकते हैं इंडियन होटल्स के शेयर
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स ने इंडियन होटल्स के शेयरों को ऐड करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि हॉस्पिटैलिटी स्टॉक का इमीडिएट सपोर्ट 200 से 205 रुपये के लेवल पर है। वहीं, 174 रुपये के लेवल पर स्टॉक का मजबूत सपोर्ट है। सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि यह केवल करेक्शन या प्रॉफिट बुकिंग है। इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों का ट्रेंड और साइकल पॉजिटिव है, इसमें और तेजी देखने

मिल सकती है। नए इनवेस्टर्स के लिए 210-215 रुपये का लेवल अच्छा बाइंग जोन हो सकता है। कोई भी निवेशक 174 रुपये का स्टॉप लॉस मेंटेन करते हुए इन लेवल्स पर कंपनी के शेयर खरीद सकता है। शार्ट टर्म में कंपनी के शेयर 260-275 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। वहीं, 275 रुपये के ऊपर बंद होने पर कंपनी के शेयर 320 रुपये तक जा सकते हैं।  
7500 से ज्यादा रूम ऐड करेगी कंपनी, खोल रही 60 होटल्स
एंजेल वन लिमिटेड में एवीपी (मिड कैप्स) अमरजीत मौर्या का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2022 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने करीब 42 पर्सेंट की रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की और इसका एडजस्टेड प्रॉफिट 58 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 117 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। इंडियन होटल्स 60 होटल्स खोल रही है, जो कि 7500 से ज्यादा रूम्स ऐड करेगा। कंपनी को स्टॉक को लेकर हमारा नजरिया पॉजिटिव है।
00

)शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 632 अंक उछलकर हुआ बंद, निफ्टी भी मजबूत
नई दिल्ली ,। भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी आई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 प्रतिशत उछलकर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 684.1 अंक चढक़र 54,936.63 तक पहुंच गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 182.30 अंक यानी 1.13 प्रतिशत चढक़र 16,352.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर गिरावट में रहे।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढक़र 118.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों में बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,597.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।