April 19, 2024

पर्यटक व होटल कर्मियों के बीच चले लात घूसे


नैनीताल। माल रोड में महिला पर्यटक का पर्स एक होटल में छूटने के बाद गुम हो गया। पर्स नहीं मिलने पर पर्यटकों और होटल संचालक व कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। बीच-बचाव को पहुंचे एक टैक्सी चालक के कार का शीशा भी टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों का चालान कर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। जानकारी के मुताबिक आजाद नगर कानपुर निवासी गौरव द्विवेदी अपनी पत्नी और अन्य दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे उन्होंने परिजनों के साथ माल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाया। इस बीच उनकी पत्नी का पर्स और मोबाइल होटल में ही छूट गया। कुछ देर बाद वापस रेस्टोरेंट पहुंचे और पर्स के बारे में पूछताछ की तो कर्मचारियों ने जानकारी नहीं होने की बात कही। इस पर रेस्टोरेंट में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। बस बीच स्टाफ हाउस निवासी रमेश प्रसाद टैक्सी लेकर वहां से गुजर रहा था। उसने बीच बचाव करना चाहा तो उसकी कार का अगला शीशा और पर्यटक का मोबाइल टूट गया। राहगीरों की सूचना पर एसआई हरीश सिंह दोनों पक्षों को कोतवाली ले आए। जहां दोनों पक्षों के बीच क्षतिग्रस्त सामान की भरपाई करने पर सहमति बनी और समझौता हो गया। मगर मारपीट करने पर राम निवास गुप्ता व प्रताप बिष्ट का चालान कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।