April 16, 2024

काश सब विधायक ऐसे होते : पैतृक गांव में हल चलाकर विधायक किशोर ने की खेती की शुरुआत


नई टिहरी। वादे के अनुसार टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने पैतृक गांव पाली में हल चलाकर खेती की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने अपने गांव को आदर्श गांव बनाने की बात भी कही।
बीते मई के प्रथम सप्ताह में विधायक किशोर उपाध्याय ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जनता से वादा किया था कि वे अगले फसली सीजन में गांव से खेती का काम शुरू करेंगे। पोस्ट में उन्होंने कहा कि बचपन में उन्होंने पिता पीतांबर, माता एकादशी और भाइयों के साथ खेती की थी। उस दौरान पशुपालन में पूरी रुचि से काम किया था। गांव से पलायन और खेती के प्रकृति संतुलन व जीवन के आधार के रूप में बताते हुये विधायक ने सोमवार को जाखणीधार ब्लाक के अपने गांव पाली में खेतों में स्वयं हल चलाकर खेती की शुरुआत की है। हल चलाने के साथ ही संकल्प लिया कि सबसे पहले अपने गांव को एक आदर्श गांव के रूप में कृषि के क्षेत्र में विकसित करेंगे, उसके बाद पूरी विधानसभा को कृषि व बागवानी का मॉडल बनायेंगे। इससे पलायन भी रोका जा सकेगा और खेती से जुड़कर आजीविका के लिए स्वालंबी बनने का काम भी होगा।