April 18, 2024

413 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर कोई नामांकन नहीं हुआ


चमोली।  त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर चुनाव से पहले ही दिलचस्प परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
जनपद चमोली में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त 481 पदों में से 68 पदों पर ही नामांकन हुआ है और एक पद पर एक ही नामांकन होने के कारण सभी 68 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि रिक्त 413 पदों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया है। प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 18 पदों में से 16 ग्राम पंचायतों में ही नामांकन दर्ज हुआ है। देवाल ब्लाक में ग्राम पंचायत चोटिंग तथा नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत गडसीला में किसी ने भी प्रधान पद के लिए नामांकन नहीं किया है। प्रधान ग्राम पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायत में नामांकन हुआ है, उनमें से 13 ग्राम पंचायत में एक ही नामांकन होने के कारण प्रधान ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि नारायणबगड़ ब्लाक में ग्राम पंचायत निलाड़ी तथा पोखरी ब्लाक में ग्राम पंचायत खन्नी और भदौड़ा में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होगा। सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त तीनों पदों पर एक-एक नामांकन होने पर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। गैरसैंण ब्लाक में सदस्य क्षेत्र पंचायत मैखोली के लिए गोदाम्बरी देवी, नन्दानगर (घाट) ब्लाक में सदस्य क्षेत्र पंचायत स्यारी बंगाली राखी देवी और सदस्य क्षेत्र पंचायत बाजबगड़ के लिए भूपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।