April 25, 2024

 नौ बाइक और एक स्कूटी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


रुद्रपुर। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नौ बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। तीनों आरोपी बाइक को चोरी करने के बाद औने-पौने दामों पर दूर-दराज के शहरों में बेचते हैं। पुलिस को गच्छा देने के लिए यह नंबर प्लेट बदलकर देते थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एएसपी मनोज कत्याल और सीओ रुद्रपुर की अगुवाई में बाइक चोरी की घटनाओं को उजागर करने के लिए टीम लगाई गईं थीं। अभियान के तहत 27 जून को चेकिंग के दौरान करतारपुर रोड पर तीन व्यक्ति बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ लिए। उनके कब्जे से बिना नंबर की बाइक पाए जाने पर पुलिस ने मौके पर ही ई-चालान मशीन में चेक करने पर व चेचिस नंबर सामने आया तो पता चला कि बाइक पर रुद्रपुर में एक मुकदमा दर्ज है। इसके बाद अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम रितिक (23) पुत्र पप्पू निवासी रम्पुरा, सूरज पुत्र हलधर निवासी आजादनगर निकट श्मशान घाट ट्रांजिट कैंप और रजनीश थापा (20)पुत्र रामपाल निवासी भीकमपुर थाना विलसेम जिला पीलीभीत हाल निवासी भीमगौड़ा हरिद्वार बताया। पुलिस ने बाइक के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों की निशानदेही पर रामपुर रोड पर स्थित सोनिया होटल के आगे एक खंडहर से नौ बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की। आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर, भोजीपुरा और अन्य कई स्थानों से वह बाइक को चोरी करके लाते थे और नशे की आपूर्ति के लिए इन घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि इन बाइकों को वह औने-पौने दामों में बेच देते थे। बाइकों को उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के शेरगढ़ के उमेश गुप्ता को भी बेचते थे। बाइक की पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट हटा देते थे और उनको बदलकर बेचने का काम करते थे। आरोपी नशे का खर्चा पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।