April 20, 2024

मौसम : पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट


देहरादून। मौसम विभाग ने आखिरकार उत्तराखंड में मानसून आगमन की घोषणा कर दी है। इसे औपचारिक घोषणा माना जा रहा है। चूंकि प्रदेश में पिछले कई दिनों ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश शुरू हो चुकी थी और मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विभाग ने अपने मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के बाद मानसून आने की घोषणा की है। निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में काफी भारी बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटे में भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश शुरू हो चुकी है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों के लिए राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर आदि जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका है। 30 जून को प्रदेश में अधिकांश जगह भारी से भारी बारिश की संभावना है। एक जुलाई को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मानसून पहुंचने के मद्देनजर पहाड़ी मार्गों पर यात्रा के दौरान अत्याधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।