April 20, 2024

16.95 रुपये का यह शेयर हो गया 2,030 रुपये का, निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.19 करोड़ रुपये


नई दिल्ली ,।  महामारी और ग्लोबल अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने हाल के सालों में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर दिए हैं। दीपक नाइट्राइट एक ऐसा ही स्टॉक है। हालांकि, यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक पिछले एक साल में बिकवाली के दौर से गुजर रहा है, बावजूद इसने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंकाया है।
10 साल में शेयर 16.95 से बढक़र 2,030 हुआ
पिछले 10 सालों में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत एनएसई पर 16.95 से बढक़र 2,030 हो गई है। इस अवधि के दौरान  इस शेयर ने अपने निवेशकों को 11,875 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों  में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत लगभग 145 से बढक़र 2,030 हो गई है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 1,280 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 10 सालों में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 119 गुना चढ़ा है। हालांकि,  यह केमिकल स्टॉक पिछले एक साल में 4प्रतिशत तक गिरा है।  वहीं, इस साल 2022 में यह शेयर लगभग 20 प्रतिशत से अधिक गिर गया है।
रकम के हिसाब से समझें
दीपक नाइट्राइट के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यदि किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में इस केमिकल स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख 80,000 हो जाता जबकि यह पिछले एक में 95,000 हो जाता। साल। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख 13.80 लाख हो जाता। इसी तरह, एक निवेशक ने लगभग 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया था, उसका 1 लाख आज 1.19 करोड़ हो गया होगा।
27,985 करोड़ है मार्केट कैप
इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक की वर्तमान मार्केट कैप 27,985 करोड़ है और शुक्रवार की सुबह के सौदों में ट्रेडिंग वॉल्युम लगभग 4.88 लाख है। इसका 52-वीक का हाई  प्राइस 3,020 है जबकि इसका 52-वीक का निचला स्तर 1,681.15 है। इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर 244.77 है।
00

)सोना महंगा, चांदी सस्ती, जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा समेत ये हैं ताजा भाव
नई दिल्ली ।  सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब आपको 24 कैरेट 10 ग्राम के लिए 59000 रुपये अधिक चुकाना पड़ेगा। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के लिए करीब 54112 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना गुरुवार के बंद भाव 52140 के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को 101 रुपये महंगा होकर 52140 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 219 रुपये नरम होकर 57838 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।  
अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल  4114 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18170 रुपये सस्ती है।
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53704 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोडऩे के बाद सोने का भाव 59074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। त्रस्ञ्ज जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 59573 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65530 रुपये में देगा।

22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51931 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोडक़र आपको मिलेगा 58837 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद जीएसटी के साथ यह 49152 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोडऩे पर करीब 54112 रुपये का पड़ेगा।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39000 के पार
वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39105 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद जीएसटी के साथ  40278 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोडक़र यह 44305 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30502 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31417 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34558 रुपये का पड़ेगा।

मौद्रिक समीक्षा से बढ़ी शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
नई दिल्ली ,  मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा के बाद शेयर बाजार में रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स 263 अंकों की बढ़त के साथ 58561 पर है। वहीं , निफ्टी 60 अंक ऊपर 17442 के स्तर पर।  
मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा से पहले आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122 अंकों के फायदे के साथ 58421  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने हरे निशान के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 187 अंकों की बढ़त के साथ 58485 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी  17433 के स्तर पर था।
00

)23000 डॉलर के नीचे आया बिटच्ॉइन
नई दिल्ली ,।  क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। बिटच्ॉइन 23,000 डॉलर के नीचे ट्रेड करता नजर आया। दुनिया की सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसीज बिटच्ॉइन शुक्रवार को करीब 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 22,971 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप शुक्रवार को 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर ही रहा। पिछले 24 घंटे में यह 1.12 ट्रिलियन डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा है।
दूसरी डिजिटल करेंसी का क्या है रेट
वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर मामूली बढ़त के साथ 1,657 डॉलर पर बना रहा। जबकि डॉगकॉइन की कीमत भी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.06 डॉलर और शीबा इनु भी 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 0.000012 डॉलर पर बना रहा। दूसरी कई डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन भी मिला जुला रहा। जहां एक्सआरपी, सोलोना, बीएनबी, लिटकॉइन, चेनलिंक, टीथर, पोलकाडॉट, पॉलीगॉन की कीमत में पिछले 24 घंटे में मामूली बढ़त दिखाई दी है वहीं स्टेलर, एपिकॉन कीमतों में गिरावट देखी गई है।
00

)एसबीआई का एलान, होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50 से 100प्रतिशत की छूट
नई दिल्ली  भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 से 100प्रतिशत छूट की घोषणा की है। यह ऑफर 1 अगस्त, 2022 से 30 सितंबर 2022 तक वैध है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, घर और घर से जुड़े लोन (टेकओवर के अलावा) के लिए बैंक ने बेसिक प्रोसेसिंग फीस में 50त्न की छूट दी है। होम लोन टेकओवर और इससे जुड़े टॉप अप के लिए बैंक ने बेसिक प्रोसेसिंग फीस में 100प्रतिशत की छूट दी है।
एडवोकेट और वैल्यूअर फीस- वास्तविक खर्च में कोई बदलाव नहीं है, जिसे ग्राहक से वसूला जाएगा और अलग से वसूल किया जाएगा। एसबीआई के वेबसाइट पर दिए गए कार्ड रेट पेज के अनुसार, इसका बेसिक प्रोसेसिंग फीस कुल लोन की राशि का 0.35प्रतिशत प्लस जीएसटी या न्यूनतम 2,000 रुपये से या अधिकतम  10,000 रुपये होगा।  
होम लोन से जुड़े अन्य चार्जेज
जब आप होम लोन लेते हैं तो कई तरह के चार्जेज लागू होते हैं। ये चार्जेज अलग-अलग लेंडर के बीच भिन्न होंगे। इसके अतिरिक्त, कुछ ऋणदाता अलग से शुल्क ले सकते हैं, जबकि अन्य अलग-अलग उधारदाताओं से एक साथ शुल्क ले सकते हैं। अन्य शुल्कों में लॉग इन शुल्क, तकनीकी मूल्यांकन शुल्क, कानूनी शुल्क, फ्रैंकिंग शुल्क, प्री-ईएमआई शुल्क, वैधानिक या नियामक शुल्क, पुनर्मूल्यांकन शुल्क, बीमा प्रीमियम, नोटरी शुल्क और न्यायनिर्णयन शुल्क शामिल हैं।