April 26, 2024

सहकारिता किसानों की आय बढ़ाने में करेगा मदद, कपकोट के किसानों के लिए 45 करोड़ 84 लाख रुपये स्वीकृत


बागेश्वर। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों की बैठक में विकास परियोजनाओं से किसानों की आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बनाने पर मंथन हुआ। ताकि गांवों से पलायन भी रोका जा सके। विकास खंड सभागार पर हुई बैठक में ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने कहा कि सरकारिता किसानों की आय दोगुनी करेगी। वह आत्मनिर्भर बनेंगे और गांवों से पलायन भी रुकेगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों को खेती के लिए एक लाख रुपये दिया जा रहा है। इसके अलावा पशुपालन, जड़ीबूटी, मशरूम, संगध पादप, मसाला, दुग्ध, मत्सय, मुर्गी पालन, सब्जी, जैविक खेली, पालीहाउस आदि के लिए तीन लाख और स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक का ऋण ब्याज रहित प्रदान किया जा रहा हे। कपकोट के किसानों के लिए 45 करोड़ 84 लाख रुपये स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि किसान योजनाओं का लाभ उठाएं और आय दोगुनी करें। इस दौरान एडीओ जीएस पोखरिया, विक्रम चंद्र, सुरेश जोशी, खीम राम, उमेश जोशी, वीरेंद्र राठौर, राजेंद्र राम, चंदन गिरी, शेखर चंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।