April 19, 2024

गरुड़ में किराएदारों का सत्यापन न करने पर 2 लोगो को लगा पांच 2 हजार का जुर्माना

बागेश्वर गरुड़ । आज पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्ति व किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया,तथा थाना क्षेत्र के पचना, टीट बाजार, गरुड़, गोलू मार्केट व बैजनाथ मे निवास करने वाले बाहरी वक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई व बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 1-मकान मालिक मंगल राम पुत्र श्री मोहनराम निवासी ग्राम बीमोला नई बस्ती बैजनाथ
2-नवीन चंद्र जोशी पुत्र श्री शिवनंदन जोशी निवासी ग्राम लोहारी गरुड़ जनपद बागेश्वर का उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालान कर 5000-5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया गया उक्त अभियान जारी है।
सभी लोगों को किरायेदार/घरेलू नौकर का सत्यापन कराए जाने तथा उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड कर एप का उपयोग किए जाने के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया।