March 29, 2024

आखरीआंख की खबर पर रार, नीरज ने गाली गलौज पर की थाने में एफआईआर


बागेश्वर गरुड़। विगत दिनों आपके लोकप्रिय डिजिटल मीडिया चैनल आखरीआंख ने बैजनाथ पुलिस की एक सत्यापन कार्यवाही में गरुड़ के 2 मकान मालिको पर अपने किराएदारो का पुलिस वेरिफिकेसन न कराए जाने पर 5 , 5 हजार का जुर्माना लगाए जाने की एक खबर प्रकाशित की गई थी ।
जिसको सोशल मीडिया फेसबुक पर चैनल के एक सहयोगी नीरज कांडपाल ने शेयर किया था ।
नीरज ने आखरीआंख समाचार को बताया कि उनके द्वारा खबर शेयर किए जाने से नाराज नन्दाबल्लभ जोशी ने उनको गाली गलौज व धमकी दी और उनके साथ काफी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन बागेश्वर पुलिस अधीक्षक से की जिसपर पुलिस कप्तान द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और त्वरित कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश विष्ट को निर्देशित किया गया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सत्यापन कार्यवाही तो खुद पुलिस द्वारा की गई थी जिसपर कोई गाली गलौज का औचित्य ही नही बनता हैं ।
नीरज की कॉल रिकॉर्डिंग पर उन्होंने बताया कि इसपर जल्द कल को ही कार्यवाही की जा रही हैं।