April 18, 2024

अंकिता हत्याकांड के विरोध में टिहरी में रहे बाजार बंद


नई टिहरी। विभिन्न संगठनों की ओर से अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग रविवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया था, जिसका मिलाजुला असर दिखा। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर विरोध जताया, तो दूसरी ओर लोगों ने रैली निकालकर सरकार से अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नई टिहरी, बौराड़ी, चंबा, घनसाली, देवप्रयाग, लंबगांव सहित अन्य कस्बों में दुकानें बंद रही। नई टिहरी में राज्य आंदोलकारी संगठन ने रैली निकालकर सरकार से अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। चंबा में व्यापरियों ने बाजार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज किया। देवप्रयाग में बाजार बंद का मिलाजुला असर दिखा, कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तो कुछ ने खुले। बाजार बंद रहने से नवरात्र पर्व में तीर्थक्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतें उठानी पड़ी। घनसाली में अंकिता हत्याकांड के विरोध में घनसाली, चमियाला तथा लंबगांव में व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। हालांकि एक बजे के बाद अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिये। मांग करने वालों में शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, शांति प्रसाद भट्ट, युद्धवीर राणा, देवी सिंह पंवार, ज्योति भट्ट, विक्रम कठैत,विजय गुनसोला,मान सिंह रावत, किशोर मंद्रवाल, मुर्शरफ अली,किशन रावत, विशन कंडारी,विकास सेमवाल, उतम तोमर, मुरारीलाल खंडवाल, पंकज व्यास, रोशन रागड़, अर्जुन बिष्ट, जयवीर सिंह, लोकेंद्र जोशी,जयराज, प्रदीप रावत, कैलाश पंवार सहित कई लोग शमिल थे।