April 17, 2024

30 सीटर थी बस, 50 बैठा रखे थे बाराती


पौड़ी। मंगलवार को बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर हुई बारात बस दुर्घटना को लेकर परिवहन महकमे ने प्राथमिक जानकारी जुटाते हुए रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वह 30 सीटर थी। 30 सीटर बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे। मामला ओवरलोडिंग का भी है। आरटीओ की तकनीकी टीम ने प्रथमदृष्टा वाहन पर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह हादसे होने की बात रिपोर्ट में की है। इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके है। इस बस हादसे में 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 19 लोग घायल भी हो गए। जुलाई 2018 के बाद यह सबसे बड़ी बस दुर्घटना जिले में हुई है। घटनास्थल पर गुरुवार को भी रेस्क्यू जारी रखा गया। पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि हालांकि रेस्क्यू बुधवार को पूरा हो गया लेकिन हम गुरुवार को खोजबीन जारी रख रहे हैं ताकि कोई मिसिंग न रह जाए। डीएम ने बताया कि अभी तक किसी तरह की मिसिंग की सूचना हरिद्वार जिले या लालढांग से नहीं मिली है। फिर भी मौके पर रेस्क्यू को जारी रखा गया है। डीएम ने बताया कि आरटीओ की प्राथमिक रिपोर्ट मिली है। लेकिन अभी आरटीओ के साथ ही एसडीएम भी संयुक्त निरीक्षण करेंगे इसके बाद अंतिम रिपोर्ट बनाई जाएगी।