April 25, 2024

बागेश्वर तहसील सभागार में सीएससी कार्यशाला सम्पन्न

बागेश्वर । आज बागेश्वर के तहसील सभागार में सीएससी द्वारा जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सी सी टीम द्वारा एजुकेशन ,स्किल ,पीएमजीदिशा (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान), एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम), बैंकिंग की योजनाएं, digipay, e store, dakmitra और प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
वर्कशॉप का संचालन जिला प्रबंधक मयंक तिवारी ने किया ।
बैठक में उपस्थित सभी सीएससी संचालको ने एकमत से कहा कि आज के इस महंगाई के दौर में हमे एक डॉक्युमेंट बंनाने के जो रेट जिला प्रशासन ने तय किये है उनमें उनके परिवार का गुजारा हो पाना अब सम्भव नही है। उन्होंने अतिशीघ्र सभी पुराने तयशुदा दरों को बढ़ाने की भी गुहार अपने राज्य स्तरीय अधिकारियों से की ।
अर्जुन राणा ने कहा कि सीएससी के जो भी प्रोग्राम /प्रोजेक्ट हो सीएससी संचालको को उनकी वीडियो भेजी जाए।जिससे कि समझने में आसानी हो और कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर सके।
स्टेट टीम ने सभी सीएससी संचालको से कहा कि वे पीएमजी दिशा डीजी पे सहित सभी प्रोग्रामिंग पर अपना ध्यान केंद्रित करें ।
अधिकाँश लोगो द्वारा आधार सेंटर की मांग भी की गई ।
जिसमें सीएससी स्टेट टीम से श्री केतन पांडे , नीरज बिष्ट ,मनोज मनराल और नितिन भट्ट ने योजनाओं की जानकारी दी। वर्कशॉप में जिले के समस्त सीएससी संचालक ( VLE )उपस्थित थे।
बैठक में भगवत नेगी, अर्जुन राणा ,राजेन्द्र जोशी मनोज कुमार गणेश बोरा गोकुलनन्द तिवारी हरपाल कोरंगा नरेंद्र कुमार विजय कुमार भास्कर टम्टा नीलू पन्त जगदीश प्रसाद जया कैलाश लोहुमी दान सिंह भंडारी विपिन जोशी जगत सिंह गोकुल राठौर भूपेश कनवाल अमित कुमार नवीन लोहनी दर्शन सिंह प्रदीप सिंह प्रदीप जोशी व देवेन्द्र कुमार सहित गरुड़ कपकोट कांडा से आये अनेक सीएससी संचालको ने शिरकत की ।