April 18, 2024

कच्ची शराब के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा


रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप इलाके में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसएसपी को ज्ञापन देकर अवैध धंधे को बंद करने की मांग की। बुधवार को पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मोनू निषाद, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप प्रदेश का सबसे बड़ा वार्ड होने के साथ ही सबसे ज्यादा आबादी वाला इलाका है। पिछले कई माह से ट्रांजिट कैंप शिव नगर के इलाकों में कच्ची शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। घनी आबादी की आड़ में नशे का धंधा धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। इसकी चपेट में आकर क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस रही है। युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने एसएसपी से इलाके में चेकिंग अभियान चलाने और नशे के धांधलियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। यहां पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, साजिद खान, राजीव कामरा, विजय अरोरा, रंजीत राणा, राजेश कुमार, अमित कुमार मिश्रा, प्रीति साना, सौरभ शर्मा, कैलाश राठौर, मोनिका ढाली, संजीव रस्तोगी, सुमित राय, राम प्रसाद, दिनेश मौर्य आदि मौजूद रहे।