March 29, 2024

-सरकारी अस्पतालों में एक भी डॉक्टर का नहीं होने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदारः‘ ब्राह्मण सभा

हरिद्वार (  आखरीआंख समाचार ) ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने हरिद्वार जिले के सरकारी अस्पतालों में एक भी डाक्टरों का नहीं होना  बहुत ही चिंताजनक बताते हुए राज्य सरकार को  जिम्मेदार ठहराया।
पं.अधीर कौशिक ने कहा कि जिला मुख्यालय के अस्पतालों में बिते 14 बर्षों से एक भी फिजिशियन तैनात नहीं थे, और आज भी वही स्थिति है ।तो ऐसे में मरिजो की हालत गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। ये बेहद निंदनीय है। जिस तरह हरिद्वार जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और मरीज मर रहे हैं।शहर के हरमिलाप जिला अस्पताल और राजकिय मेला अस्पताल में एक भी फिजिशियन का नहीं होना राज्य सरकार की लापरवाही साफ बयान कर रही है। ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना मजबूरी बन गया है। जो धनी व्यक्ति है, उनकी इलाज प्राइवेट अस्पतालों में संभव हो रहा है। पर जरा सोचिए कि गरिबों की क्या हालत है ? गरीब मरीज सरकारी अस्पताल के  दरबाजे पर दमतोड़ रहे हैं। आखिर शासन और प्रशासन की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही क्यो? इसके लिए मुख्यमंत्री अस्पतालों के रिक्त पदों को क्यो नहीं भर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यो? पं अधीर कौशिक ने उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री को जनशिकायत निवारण पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज कर जल्द समाधान की मांग की है। साथ ही सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर  श्री ब्राह्मण सभा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।