April 19, 2024

राजनीति में स्वच्छ छवि के युवा अपना पदार्पण करें, जिससे देश का लोकतंत्र मजबूत हो सकेंः विनोद कुमार शर्मा 

हरिद्वार, (  आखरीआंख समाचार )  युवा पीढ़ी में लोकतंत्र की बुनियाद विकसित करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की विभिन्न श्रेणियों में युवा संसद प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। राजनीति में स्वच्छ छवि के युवा अपना पदार्पण करें, जिससे देश का लोकतंत्र मजबूत हो सके। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट का आयोजन मानव चेतना एवं योग विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आज यह वक्तव्य गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनोद कुमार शर्मा ने व्यक्त किए।
    गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 दिनेश भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र व्यवस्था का जिक्र हडप्पन सभ्यता के अन्तर्गत मिलता है। लोकतंत्र में सभी व्यक्ति को जीने के समान अधिकार दिए गए हैं। आज देश की राजनीति में अच्छे और चरित्रवान युवा नहीं आ रहे हैं। इसके लिए युवा संसद जैसा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे युवाओं में राजनीति के प्रति रूझान  अवश्य पैदा होगा। युवा सांसद प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डा0 उधम सिंह ने बताया कि 17 से 19 जनवरी 2019 को वाकिंग साक्षात्कार में 111 बच्चों में से 50 बच्चों का अलग-अलग विद्यालयों से चयन किया गया है। उसी प्रकार से 17-20 जनवरी 2019 को डिजिटल स्क्रीनिंग के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, वंचित वर्ग का समावेश जीवन की सुगमता व सहिष्णुता के विषय पर 11 बच्चों का चयन भारत सरकार के द्वारा किया गया। डिजिटल इण्डिया के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जन-धन मुद्रा योजना, गरीबी हटाओं, बीज से बाजार तक, किसानों की आय में कैसे वृद्धि हो, इसको लेकर खुले मंच के माध्यम से ज्यूरी कमेटी के सदस्यों प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, अनुप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार), प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, डा0 अजेन्द्र, डा0 आभा शुक्ला, डा0 दिलीप कुशवाहा, डा0 अरविन्द कुमार, डा0 राकेश भूटियानी और एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौहर सिंह मीणा के निर्देशन में चयनित बच्चों का रिहर्सल कराया गया। 28 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार के शहरी एवं विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक मुख्य अतिथि बतौर रहेंगे।