December 22, 2024

गाजणा से जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं प्रदीप भट्ट, हजारों समर्थको संग नामांकन दाखिल

उत्तरकाशी । आज गाजणा से जिला पंचायत सदस्य हेतू क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट प्रदीप भट्ट ने अपने हजारों समर्थकों के बीच ढोल नगाड़ों की गर्जना के साथ जिला पंचायत परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
आज सुबह से ही प्रदीप के हजारों समर्थक उनके आवास पर एकत्रित होने शुरू हो गए जिनमे क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं का एक बड़ा वर्ग शामिल था।
प्रदीप भाई तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है और प्रदीप भाई जिन्दाबाद के गगनचुंबी नारे लगाते हुए उनका काफिला गाजणा क्षेत्र के न्यूगांव, धौंत्री, से तिलोथ पुल, मैन मार्केट उत्तरकाशी से विकास भवन लादाड़ी तक बड़े धूमधाम से निकला गया जो बाद में उनके नामंकन रैली में परिवर्तित हो गई।
प्रदीप की इस नामांकन रैली में विशेस उल्लेखनीय बात यह रही कि उन्हें क्षेत्र के युवाओं का अपार समर्थन मिला जो कि उनकी क्षेत्र में लोकप्रियता को दर्शा रहा था।
विदित हो कि प्रदीप ने यह मुकाम हमेशा यहाँ के आम आदमी के बीच रहकर व हर जरूरत मन्द की समस्याओं के साथ अपनी सहभागिता कर उनके सुख दुख में हरघडी साथ देकर हासिल किया है।यहाँ के युवाओं का यह भी कहना था कि प्रदीप भाई ही अध्यक्ष जिला पंचायत के लिए एक सुयोग्य उम्मीदवार का दावेदार बन सकता हैं क्योंकि उनके अंदर सबको साथ लेकर चलने की एक अदभुत क्षमता हैं। औऱ इसबात का लोहा अक्षर उनके प्रबल विरोधी भी मानते है।
रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की इस रैली में क्षेत्र की जनता ने जो प्यार व विश्वास मुझ पर जताया हैं । मैं अपने जीवन भर आपकी कसौटी पर सदा खरा उतरने की कोशिश करूंगा औऱ अपने विजय उपरांत गाजणा क्षेत के विकास हेतू अपना तन मन धन लगाकर इस पर चार चाँद लगाने को कोई भी कोर कसर नही छोडूंगा। प्रदीप ने गाजणा क्षेत्र की देबतुल्य जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो आपार जनसमर्थन और अपना आश्रीवाद आज मुझे दिया हैं
मैं उसका ताउम्र ऋणी रहूँगा।