कपकोट बहुद्देश्यीय शिविर में 40 शिकायत दर्ज
बागेश्वर। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में त्वरित गति से करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में विकास खण्ड कपकोट के अन्तर्गत प्रा0 वि0 बैड़ामझेड़ा में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । बहुउदेशीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने प्रतिभाग किया। शिविर में विभिन्न गॉंवों से आयें ग्रामीणों द्वारा 40 शिकायतें दर्ज करायी गयी । बहुउद्देशीय शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने कहा कि सरकार की जो मंशा हैं तथा उस मंशा को सफल बनाने के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जतना की जो भी समस्यायें दर्ज करायी जाती है, उन समस्याओं का संबंधित अधिकारी त्वरित गति से निस्तारण करें, तथा जिस उद्देश्य एवं मंशा से शिविर का आयोजन किया गया हैं उसका लाभ क्षेत्रीय जनता को प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से जहां क्षेत्रीय गरीब जनता का समय ही नही धन की भी बचत होती हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कर्इ महत्कांक्षी योजनाऐं संचालित की जा रही हैं इसके लिए सभी लोंगो को जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना, अटल पेंशल योजनाा, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि आदि कही महत्वपूर्ण योजनायें संचालित हो रही हैं इन योजनाओं को लाभ सभी को उठाना हैं। और कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत की सरकारी विद्यालयों में उचित शिक्षा मुहैया हो उसके लिए उन्होंने 155 विद्यालयों में फर्नीचर उपलबध कराया गया है तथा 25 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित करायी जा रही हैं तथा सभी को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए एनसीर्इआरटी की पुस्तकें क्रय की गयी हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों को नि:शुल्क कोंचिंग भी करा रही हैं। बहुउदेशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिविर में प्राप्त हुये शिकायतों का तत्परता के साथ समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्राप्त शिकायत पर की गयी कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी दी जाय। उन्होने ़क्षेत्रीय जनता से कहा कि सरकार द्वारा कर्इ योजनायें संचालित हो रही हैं जिसके लिए कोर्इ भी व्यक्ति अपना रोजगार शुरू करनके लिए स्वरोजगार के लिए जो भी योजना का चयन करना चाहते हैं उसके लिए संबंधित विभाग से योजना की पूर्ण जानकारी लेते हुए अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए इच्छाशक्ति को होना जरूरी हैं, इच्छाशक्ति से ही मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टाल लगायें गये हैं ंऔर विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी है,उन योजनाओं का भी लाभ उठायें,और अपने गॉंव के अन्य व्यक्तियों को भी योजनाओं की जानकारी से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। बहुउद्देशीय शिविर में दिनेश मेहरा पुत्र दौलत सिंह ग्राम पाकड़ ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि पी0एम0जी0एस0वार्इ0कपकोट के द्वारा सड़क निर्माण होने से आवासीय मकान के पीछे खतरा बना हुआ है,उन्होंने सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पन्त ने अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वार्इ0 को स्थलीय निरीक्षण करते हुये सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिये। प्रधान ग्राम पंचायत बटालगॉंव गणेश सिंह मेहरा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उनके फिंगर प्रिन्ट न आने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। उन्होंने आधार कार्ड बनवाने की मॉंग की। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आधार कार्ड बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । प्रधान ग्राम पंचायत बैड़ामझेड़ा भावना जोशी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ग्राम बैड़ामझेड़ा में सरयू नदी से पम्पिंग योजना,ए0एन0एम0सेंन्टर,सोलर हैण्ड पम्प, मिनी स्टेडियम एवं बटालगॉंव में चाय बगवान लगवाने की मॉंग की। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त निर्माण कार्यो को किये जाने हेतु अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यो को किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भूपाल राम पुत्र तेज राम ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उनके घर के पीछे सड़क का निर्माण होने से विद्युत पोल गिरने का खतरा बना हुआ है,उन्होंने विद्युत पोल को दुरूस्त करने की मॉग की । इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को तत्काल मौके पर जाकर विद्युत पोल को दुरूस्त करने के निर्देश दिये । हीरा बल्लभ जोशी ग्राम बैड़ामझेड़ा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर का कि पी0एम0जी0एस0वार्इ0कपकोट के द्वारा सड़क निर्माण के दौरान मानक के अधिक सड़क काट दी गयी कर्इ बार विभाग में सुरक्षा दीवार लगाने का अनुरोध किया परन्तु वर्तमान तक भी विभाग के द्वारा कोर्इ कार्यवाही नहीं की गयी उन्होंने मकान को हो रहे खतरा को देखते हुये सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की । इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वार्इ0कपकोट को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये । बहुउद्देशीय शिविर विभिन्न विभागों के द्वारा क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी दिये जाने के लिये स्टाल लगाये गये जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न पैंशनों के 20 आवेदन पत्र वितरित किये गये और 12 दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये । चिकित्सा विभाग द्वारा 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । स्वजल विभाग द्वारा 30 आवेदन पत्र वितरित किये गये । पर्यटन विभाग द्वारा 25 लोगों को आवेदन पत्र एवं विभागीय जानकारी दी गयी । पंचायत राज विभाग द्वारा 15 राशनकार्ड एवं 11 परिवार रजिस्टर की नकल बनाये गये। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 20 बी0पी0एल0क्रमॉंक प्रमाण पत्र बनाये गये । पूर्ति विभाग द्वारा 30 लोगों को आवेदन पत्र वितरित किये गये । कृषि विभांग द्वारा 10 लोगों को पी0एम0 किशान योजना एवं 20 कृषि यंत्र वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 50 पशुपालकों को दवा वितरित की गयी । मत्स्य विभाग द्वारा 12 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी । उद्यान विभाग द्वारा 35 आवेदन पत्र वितरित किये गये । बाल विकास विभाग द्वारा 20 लोगों को विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी । उद्योग विभाग द्वारा 21 लोगों को विभागीय जानकारी दी गयी। राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसके अतिरिक्त सैनिक कल्याण, वन विभाग, जल निगम, लोनिवि, शिक्षा विभाग, जलसंस्थान आदि विभागों द्वारा भी विभागीय जानकरी दी गयी। इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत दो वर्गो में स्वस्थ बेबी शो का आयोजन भी किया गया। जिसमें 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में प्रिया, उमा मेहता तथा गीतांजलि क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें वही 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग में मोहनी गोस्वामी प्रथम, जिज्ञासा द्वितीय तथा पूजा मिश्रा तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत नवीन चन्द्र, ज्येष्ठ प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा, ग्राम प्रधान मझेडा भावना जोशी, पूर्व प्रधान शेखर जोशी, पूरन चन्द्र, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी बी0एस0रावत, उपजिलाधिकारी काण्डा/कपकोट योगेन्द्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी0एस0बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, उद्यान अधिकारी आ0के0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, अधि0अभि0 लानिवि संजय पांडे, विद्युत भाष्करानंद पांडे, खंड विकास अधिकारी कपकोट गंगागिरी गोस्वामी, तहसीलदार मैनपाल सिंह सहित संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं आम जनता मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल ने किया।