बागेश्वर में डीएम के नेतृत्व में हुआ कोरोना मॉकड्रिल, लापरवाही न बरतने के दिये सख्त आदेश
बागेश्वर । कोरोना वायरस जनित महामारी (COVID 19) से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद बागेश्वर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के नेतृत्व में आज मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया। जिसममें संदिग्ध की सूचना मिलने, उनके परीक्षण करने से लेकर आइशोलेशन तक की संपूर्ण कार्यवाही की गयी। चरणवार रूप में संपन्न इस मॉक ड्रिल में प्रथम चरण त्वरित सूचना संपे्रक्षण के तहत पुर्वान्ह 11:15 बजे बिलौना से स्थानीय नागरिक द्वारा दूरभाष के माध्यम से जिला आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर को अवगत कराया गया कि, बिलौना रोडवेज बस स्टेशन में एक टैक्सी मैक्स में 05 कोरोना से संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति अभी-अभी रोडवेज बस स्टेशन पर देखे गये हैं। सूचना प्राप्त होने पर जिला आपदा कंट्रोल रूम, बागेश्वर द्वारा त्वरित गति से पूर्वान्ह 11:18 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी, बागेश्वर को तत्काल स्वास्थ्य टीम परीक्षण हेतु, पूर्वान्ह 11:25 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट काण्डा व पूर्वान्ह 11:26 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट गरूड़, एवं पूर्वान्ह 11:28 बजे जनपद नोडल अधिकारी (COVID 19) अपर जिलाधिकारी, बागेश्वर को, अपर जिलाधिकारी, बागेश्वर द्वारा जिलाधिकारी महोदया, बागेश्वर एवं पुलिस अधीक्षक महोदया, बागेश्वर को पूर्वान्ह 11:30 बजे घटना से अवगत कराया गया। द्वितीय चरण प्रतिक्रिया के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट काण्डा द्वारा पूर्वान्ह 11:38 बजे अवगत करया गया है, कि मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुॅच कर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रही है जिनमें ड्रार्इवर सहित कुल 05 व्यक्ति थे। जिन्हें। ए0 बी0 सी0 डी0 श्रेणीवार चिन्हित किया गया। डॉक्टर की टीम द्वारा स्क्रीनिंग उपरान्त 01 व्यक्ति जिसकी श्रेणी । है में कोरोना के लक्षण प्रतीत हुए उन्हें आर्इसोलेशन के लिए जिला चिकित्सालय, दूसरी श्रेणी बी व सी जो कि बाहर के रहने वाले थें इन्हें संस्थागत कोरेनटार्इन हेतु, श्रेणी डी का व्यक्ति जो स्थानीय व्यक्ति था इन्हें होम कोरेनटार्इन के लिए चिन्हित किया गया। इसी बीच ड्रार्इवर जो कि र्इ श्रेणी का था वह घटना स्थल से फरार हो गया जिसे तत्काल पुलिस द्वारा पकडकर डॉक्टर्स के पास लाया गया। उसे भी होम कोरेनटार्इन के लिए चिन्हित कर लिया। पूर्वान्ह 11:55 बजे तक डॉक्टर्स की टीम द्वारा सम्पूर्ण परीक्षण कर लिया गया। अपरान्ह 12:15 बजे एम्बूलैन्स द्वारा मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुरूप श्रेणी ए व्यक्ति को जिला चिकित्सालय बागेश्वर, आर्इसोलेशन वार्ड लाया गया। श्रेणी बी व सी व्यक्तियों को संस्थागत कोरेनटार्इन हेतु पूर्व में चिन्हित स्थल पर्यटक आवास गृह, बागेश्वर को भेजा गया एवं श्रेणी डी व र्इ व्यक्तियों को होम कोरेनटार्इन के लिए सुझाव के उपरान्त भेजा गया। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि प्रतिदिन सुबह-शाम डाक्टर्स द्वारा स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा होम कोरेनटार्इन में चिन्हित व्यक्तियों को इपिडेमिक एक्ट 1897 के अन्तर्गत सम्बन्धित को नोटिस भी जारी कर दिया गया। इस प्रकार मॉक ड्रिल सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।मॉक ड्रिल के उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डी ब्रीफिंग को आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी के क्या-क्या दायित्वों व कार्य हैं वे उससे भलि भॉति परिचित हों ताकि तत्काल रूप से आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिला चिकित्सालय में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेशन वार्ड हेतु निर्धारित एसओपी के अनुरूप समस्त कार्यवाही कराते हुए आर्इसोलेशन वार्ड का और अधिक विस्तार करें ताकि भविष्य में किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सकें। उन्होंने स्वास्थ विभाग को यह भी निर्देश दिये कि स्वास्थ विभाग पर्याप्त मात्रा में मॉस्क व पीपीर्इ किट अवश्य रखें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे मॉक ड्रिल के अनुरूप अपने-अपने तहसीलों में संस्थागत कोरेनटार्इन हेतु स्थानों का चिन्हिकरण करते हुए उसकी सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0पी0त्रिपाठी, डॉ0 पंकज, डॉ एन0एस0टोलिया आदि मौजूद रहें।