December 22, 2024

कोरोना अपडेट: बागेश्वर में जिलाधिकारी ने किया कोविड-19 रिस्पांस टीम का गठन

बागेश्वर  ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जनपद बागेश्वर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधीन पूर्व गठित आर्इआरएस की तर्ज पर कोविड-19 रिस्पांस टीम का गठन करते हुए जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निम्न दायित्व सौपे हैं। संभावित कोविड-19 संक्रमित विदेशी/स्थानीय नागरिकों को चिन्हित करने हेतु चिन्हीकरण टीम परगना बागेश्वर हेतु उपजिलाधिकारी बागेश्वर की अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर एवं निरीक्षक स्थानीय अधिसूचना र्इकार्इ बागेश्वर को सम्मिलित करते हुए, कपकोट हेतु उपजिलाधिकार कपकोट की अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट, खंड विकास अधिकारी कपकोट एवं निरीक्षक स्थानीय अधिसूचना इकार्इ कपकोट, परगाना गरूड हेतु उपजिलाधिकारी गरूड़, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, खंड विकास अधिकारी गरूड एवं निरीक्षक स्थानीय अधिसूचना इकार्इ बागेश्वर इसी प्रकार काण्ड़ा के लिए भी उपजिलाधिकारी काण्डा की अध्यक्षता में चिन्हीकरण कमेटी का गठन किया गया हैं। चिन्हिकरण टीम जनपद स्तर पर संभावित कोविड-19 संक्रमित विदेशी/स्थानीय किसी भी संदिग्ध के चिन्हिकरण हेतु आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान आदि ग्राम स्तरीय कर्मिको से संपर्क स्थापित करते हुए निर्धारित प्रारूप पर 01 मार्च, 2020 के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आये विदेशी/स्थानीय नागरिकों की सूची मय यात्रा हिस्ट्री के जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेगे। लॉजिस्टिक कमेटी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बनायी गयी हैं जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी बागेश्वर, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किये गयें हैं। लॉजिस्टिक कमेटी जनपद स्तर पर जिला चिकित्सालय व समस्त सीएससी व पीएससी में संभावित कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की स्वास्थ जांच/परीक्षण हेतु केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी एवं दिशा निर्देशों के अनुसार समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेगी। जनपद के अंतर्गत कोरेनटार्इन/आइसोलेशन में रखे गयें संभावित कोविड-19 व्यक्तियों की निगरानी/वैलफेयर हेत संबंधित उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में पुलिस स्वास्थ, पेयजल व विद्युत विभाग को सम्मिलित करते हुए कमेटी का गठन किया गया हैं, जो अपने-अपने परगना के अंतर्गत संबंधित व्यक्तियों से दूरभाष पर संपर्क स्थापित करते हुए समस्त आवश्यक वस्तुओं एवं सुविधाओ कें संबंध में जिला आपाताकालीन परिचालन केद्र बागेश्वर को निर्धारित प्रारूप में सूचना प्राप्त करते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। आवश्यक वस्तुओं/दवाओं की उपलब्धता एवं ओवर रेटिंग की रोकथाम को सुनिश्चित करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में अभिहित अधिकारी बागेश्वर, राज्य कर अधिकारी बागेश्वर व ड्रग इस्पैक्टर बागेश्वर को सदस्य के रूप में सम्मिलित करने हुए कमेटी का गठन किया गया हैं यह समिति आवश्यक वस्तुओ जैसे राशन, डीजल पेट्रोल, एलपीजी गैस, फल सब्जियों व सेनेटाइजिंग किट एवं जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोरो पर दवाओं की उपलब्धता व ओवर रेटिंग की रोकथाम व छापेमारी का कार्य करेगी। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रतिदिन अभिलेखीकरण करने हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बागेश्वर एवं ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक को सम्मिलित कर समिति का गठन किया गया हैं। अफवाहें फैलायें जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी हेतु संबंधित उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं निरीक्षण स्थानीय इकार्इ अधिसूचना को सम्मिलित करते हुए टीमों का गठन किया गया हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत अफवाहें फैलाने वाले अराजक तत्वों तथा सोशल मीडिया आदि में ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवार्इ करेंगी। खान-पान व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, अधि0अधि0 नगर पालिका व अभिहित अधिकारी बागेश्वर को सम्मिलित करते हुए टीम का गठन किया गया हैं। साफ-सफर्इ एवं सेनेटाइजिंग कार्य हेतु परियोजना प्रबंधन स्वजल, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर एवं कपकोट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बागेश्वर तथा जिला पंचायतराज अधिकारी बागेश्वर की संयुक्त टीम गठित की गयी हैं जो जनपद के दोनो निकायों, ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों की दैनिक रूप से साफ-सफार्इ, कूडा उठान एवं सेनेटाइजिंग आदि के कार्य को संपादित करेगी साथ ही उक्त कार्य में लगे स्वच्छक/पर्यावरण मित्रों की व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करेंगी। मीडिया टीम मैनेजमेंट के अंतर्गत जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को सम्मिलित करते हुए टीम का गठन किया गया हैं।