कोरोना से निपटने सरकार की तैयारियां अधूरी:प्रियंका गाँधी
नईदिल्ली । कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एक बार फिर उत्तरप्रदेश सरकार पर कोरोनावायरस संकट से निपटने में कथित कुप्रबंधन को लेकर निशाना साधा। राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 47,036 हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, सीएम साहब और उनके अधिकारी कह रहे हैं कि कोविड से लडऩे के लिए बेड उपलब्ध है और सबकुछ सही है। लेकिन रिपोर्ट कुछ और ही कहती है, कि सरकार की तैयारियां अधूरी है और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए, उन्होंने इसपर पर्दा डालने की नीति अपनाई है।
प्रियंका गांधी ने कहा, मरीज पेरशान है, स्वास्थ्य कर्मियों परेशान है और सरकार के मुखिया कह रहे हैं कि यह सदीं का सबसे कमजोर वायरस है और यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। उन्होंने लोगों से उनकी कही बातों के समझने के लिए बरेली के अस्पतालों को देखने के लिए कहा।