December 22, 2024

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध


बागेश्वर। बहुउद्देशीय साधन सरकारी समिति ने दीनदयाल उपाध्याय कल्याण योजना के तहत तीस लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। समिति के बकायेदार सदस्य ऋण चुकाएं और वह भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर फिर ऋण ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजनाएं बनी हैं। वह अपनी आजीविका मजबूत कर सकते हैं। इस मौके पर शाख प्रबंधक यदुवीर सिंह बिष्ट, घनानंद पांडे आदि मौजूद थे।