November 22, 2024

आईफोन के साथ चार्जर न देना कंपनी को पड़ा भारी, एप्पल को लगा 164 करोड़ रुपए का जुर्माना


नई दिल्ली । स्मार्टफोन के साथ चार्जर न देना एप्पल कंपनी को महंगा पड़ गया है, क्योंकि स्मार्टफोन के साथ चार्जर न देना अब एक चलन सा बन गया है। लेकिन अब एप्पल का यह फैसला उसे काफी महंगा पड़ गया है। ब्राजील में बिना चार्जर आईफोन बेचने को लेकर एप्पल पर 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है।
चार्जर न देने की शुरुआत एप्पल ने की थी और देखादेखी अब गूगल, सैमसंग से लेकर शाओमी जैसी कंपनियां भी अपने फोन के साथ चार्जर नहीं दे रही हैं। ब्राजील की कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा है कि एप्पल ने आईफोन के साथ चार्जर न देकर ग्राहकों को एक अतिरिक्त प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया है।
एप्पल पर इससे पहले भी पिछले महीने ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने इसी मुद्दे को लेकर करीब 2.5 मिलियन डॉलर का अलग जुर्माना लगाया था। एप्पल ने आईफोन12 के साथ अक्टूबर 2020 से चार्जर न देने की शुरुआत की थी। एप्पल पर फ्रांस में भी इसी तरह का जुर्माना लग चुका है

You may have missed