November 21, 2024

 विराट कोहली ने की आईसीसी रैकिंग में टॉप 10 में की वापसी


दुबर्।भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसका सीधा फायदा उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ है। 33 वर्षीय विराट कोहली टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए। इस पारी के दम पर कोहली पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के 635 पॉइंट है। लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (849 रेटिंग अंक) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (831) तीन पायदान चढक़र सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी जिससे न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था। सूर्यकुमार के 828 रेटिंग अंक हैं और उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके बाद वो तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (799) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (762) का नंबर आता है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 16वें और केएल राहुल 18वें पायदान पर है।
टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले भारतीय बल्लेबाज है। बता दें विराट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। विश्व टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने की सूची में विराट चौथे नंबर पर है।  आईसीसी ने गेंदबाजी की रैंकिंग भी जारी की है, जिसमें अफगानी स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे पर है। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर आ गए है। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। टी-20 वल्र्डकप में बड़ा उलटफेर, डकवर्थ लुईस सिस्टम से आयरलैंड ने इंग्लैंड को दी मात
मेलबर्न।  कप्तान एंडी बालबर्नी के अर्धशतक और जोश लिटिल की शानदार गेंदबाजी के अलावा बारिश की कृपा से आयरलैंड ने टी20 विश्वकप के सुपर 12 के मैच में बुधवार को यहां इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर पांच रन से पराजित कर एक और बड़ा उलटफेर किया। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखा कर सुपर 12 में जगह बनाने वाली आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर 19.2 ओवर में 157 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जब 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाए थे तो बारिश आ गई जिसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया।
इंग्लैंड को खराब शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा। लिटिल (तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट) ने अपने पहले दो ओवरों में ही कप्तान जोश बटलर (शून्य) और एलेक्स हेल्स (सात) को पवेलियन भेज दिया था जिसने आखिर में अंतर पैदा किया। बेन स्टोक्स (छह) पावर प्ले में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्हें फियोन हैंड ने बोल्ड किया। डाविड मलान ने 37 गेंदों पर 35 रन बनाए लेकिन बैरी मैकार्थी ने उन्हें आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। जब मोईन अली (12 गेंदों पर 24) इंग्लैंड की उम्मीद जगा रहे थे तभी बारिश आ गई।
डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार इंग्लैंड तब पांच रन पीछे था। आयरलैंड की तरफ  से बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली जो उनका टी20 विश्व कप में पहला और कुल आठवां अर्धशतक है। उन्होंने लोरकान टकर (27 गेंदों पर 34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। आयरलैंड की यह विश्व कप में इंग्लैंड पर दूसरी जीत है। इससे पहले उसने 11 साल पहले वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था। कुल मिलाकर आयरलैंड की इंग्लैंड पर यह तीसरी जीत है। उसने दो बार वनडे में अपने इस प्रतिद्वंदी को हराया है। आयरलैंड की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया का रास्ता खुल गया है क्योंकि ग्रुप में छह में से पांच टीमों के अब दो-दो अंक हैं।