November 21, 2024

चमोली जिले के गम्भीर ने ड्रीम 11 में जीते एक करोड़


विकासनगर। ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन कई युवाओं के सपनों का साकार करने में सहायक हो रहा है। खासकर गरीब वर्ग के युवाओं के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा है। शनिवार को सेलाकुई की एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाले श्रमिक ने ड्रीम इलेवन में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। मूल रूप से चमोली जिले के दशोली प्रखंड की ग्राम पंचायत रांगतोली निवासी गंभीर सिंह खत्री सेलाकुई की एक औद्योगिक इकाई में बतौर श्रमिक नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि आईपीएल शुरु होने से वो लगातार ड्रीम इलेवन के तहत अपनी टीम बना रहे हैं। शनिवार को भी दोनों मैच में अपनी टीम बनाई, जिसमें से एक टीम ने जीत दर्ज कर एक करोड़ की राशि दिलाई। बताया कि इस धनराशि से अब वो अपना घर बनाने और माता पिता को सुख सुविधा मुहैया कराने का सपना पूरा कर सकता हूं।