January 9, 2025

कौसानी में जुटेंगे उत्तराखंड के साहित्यकार


बागेश्वर। बालप्रहरी और बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के संयोजन में अनासक्ति आश्रम कौसानी में 29 व 30 सितंबर को ‘बाल साहित्य और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड के साहित्यकार चिंतन मनन करेंगे। बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के सचिव उदय किरौला ने बताया कि दो दिवसीय संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निदेशक आरपी सिंह तथा बाल वाणी पत्रिका की डॉ. अमिता दुबे के साथ ही सोबनसिंह जीना विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. जगतसिंहपुर बिष्ट, एचएनबी विश्वविद्यालय, श्रीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र जोशी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला, पूर्व वैज्ञानिक डॉ. डीएस रावत, देहरादून के वरिष्ठ बाल साहित्यकार शशिभूषण बडौनी, रमेश पंत, विजय भट्ट, डॉ. गीता नौटियाल, हेमंत चौकियाल, यशोदाप्रसाद सेमल्टी, मोतीप्रसाद साहू, रावेंद्र कुमार रवि, खुशाल सिंह खनी, रतनसिंह किरमोलिया, महेंद्र सिंह राणा, डा. प्रमोद श्रोत्रिय, शशांक मिश्र, डॉ. महेंद्र प्रताप पांडे ‘नंद’ सहित उत्तराखंड के लगभग पांच दर्जन साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगोष्ठी में अतिथि साहित्यकार कहानी व कविताओं का वाचन करेंगे। संगोष्ठी के अंतिम सत्र में कवि सम्मेलन होगा।