September 8, 2024

लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा, देश को तीन जोन में बांटा


नई दिल्ली । भाजपा का केंद्रीय संगठन और केंद्रीय सरकार, अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कर्नाटक चुनाव के बाद अपनी बदली रणनीति के तहत सक्रिय हो चुकी है…
पूरे देश को भाजपा का केंद्रीय संगठन ने 3 जोन में बांटकर 6, 7 और 8 जुलाई को सभी जोन की अलग-अलग बैठक आमंत्रित कर ली है….
6 जुलाई
6 जुलाई को ईस्ट रीजन की बैठक आमंत्रित की गई है इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आसाम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के प्रदेश भाजपा के संगठन के साथ ही वहां के निर्वाचित विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जिन राज्यों में सरकार नहीं है वहां नेता प्रतिपक्ष इस बैठक में उपस्थित रहेंगे…
7 जुलाई
7 जुलाई दिल्ली में यह बैठक होगी इस बैठक में दिल्ली प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, दमन दीव, दादर नगर हवेली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा की प्रदेश भाजपा के संगठन के आमंत्रित सदस्यों के साथ निर्वाचित विधायक, सांसद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रहेंगे…
8 जुलाई
8 जुलाई को हैदराबाद में केरल प्रदेश तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, गोवा, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप प्रदेश की बैठक होगी जिसमें आमंत्रित प्रदेश के नेता के साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अगर वहां सरकार नहीं है तो नेता प्रतिपक्ष अगर है तो बैठक में उपस्थित रहेंगे…
नड्डा लेंगे बैठक
यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लेंगे इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर गंभीरता से विचार किया जाएगा…
पीएम हाउस में हुई बैठक
मंत्रीमंडल में हो सकता है बदलाव
कल 28 जून 2023 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मैराथन बैठक संपन्न हुई। नई दिल्ली सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री परिषद का विस्तार हो सकता है कुछ नए राजनीतिक दल जो भाजपा के एनडीए से जुड़ रहे हैं उनके लोगों को भी मंत्रिपरिषद में स्थान दिया जा सकता है। संभावना है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में या दूसरे सप्ताह में मंत्रिपरिषद का विस्तार हो सकता है…
संगठन में बदलाव की संभावनाएं
इसके बाद केंद्रीय संगठन में भी बड़ा फेरबदल होने की संभावना है..
नवंबर-दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्य के विधानसभा के चुनाव है। इस पर भी गंभीरता से विचार होगा, आवश्यकता पडऩे पर उपरोक्त राज्य में जहां विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं संगठन में भी फेरबदल किया जा सकता है..