कपकोट में चेकडैम और पानी सप्लाई को 193.25 लाख मंजूर
बागेश्वर। क्षेत्र में चेकडैम निर्माण और जल वितरण प्रणाली में सुधार होगा। इसके लिए नाबार्ड वित्त पोषित योजना से 193.25 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। आपदा की दृष्टि से कपकोट क्षेत्र जोन पांच में आता है। स्थानीय गधेरों में बाढ़ आने से खेती को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। इसके लिए सरकार ने कपूरी और नौकोड़ी के लिए 12-12 चेकडैम निर्माण को हरी झंडी दे दी है। जिसके लिए 94.73 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। जबकि इन गांवों के लिए पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार के लिए 98.52 लाख रुपये दिए हैं। वह लंबे समय से पेयजल की दिक्कत दूर करने की मांग कर रहे थे। स्थानीय जलस्रोतों का दूषित पानी पी रहे थे। अब उन्हें साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। विधानसभा का समग्र विकास और उन्नयन उनका कर्तव्य है। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे भी निर्माण कार्यों की निगरानी करें। किसी भी प्रकार की हीलाहवाली होने पर शिकायत करें।