पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त
अल्मोड़ा। शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में पनुवानौला से आगे एक रोडवेज बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। रोड़वेज बस सड़क से हटकर गार्डर में जा टकराई। खाई व बस के बीच करीब एक फ़ीट का फासला रहा। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की जान सांसत में आ गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे में पनुवानौला व आरतोला के बीच मिरतौला के पास रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 3032 की स्टेयरिंग रॉड टूट गयी। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे गार्डर से जा टकराई। यह देख बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। हादसे के दौरान बस में चालक-परिचालक समेत कुल 18 यात्री सवार थे।
घटनास्थल के पास गहरी खाई है। अगर गार्डर नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि बस गार्डर से टकराकर सड़क किनारे ही रुक गई। रोडवेज अधिकारी ने बताया फोरमैन व मैकेनिक को मौके पर भेज दिया गया है। साथ ही यात्रियों के लिए दूसरी बस भेजी जा रही है।