December 22, 2024

फुटबॉल मैदान में लगेगी नई घास, 3.50 करोड़ से होगा कायाकल्प


हल्द्वानी ।   38वें राष्ट्रीय खेल के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी की भी तस्वीर बदलने का काम शुरू हो गया है। फुटबॉल मैदान में नए सिरे से राई घास लगाने का काम किया जाएगा। जबकि मैदान के बाहर चारों ओर घास का जॉगिंग ट्रैक तैयार किया जाएगा। पूरे काम में करीब करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। इसके लिए खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है। स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में बने फुटबॉल मैदान में टीमों के प्रैक्टिस मैच होने हैं। जानकारी के अनुसार फुटबॉल मैदान में मशीनों की मदद से ठंड के मौसम में भी होने वाली विशेष राई घास को लगाया जा रहा है। इसमें करीब एक करोड़ रुपये खर्च होगा। वहीं शुक्रवार से फुटबॉल मैदान के बाहर चारों ओर के हिस्से में घास का जॉगिंग ट्रैक बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए ट्रैक्टरों की मदद से मैदान को घास लगाने के लिए खोदा जा रहा है। साथ ही पवेलियन में ग्रेनाइट पत्थर लगाने के लिए भी प्रक्रिया निर्माण संस्था ने शुरू कर दिया है। राजस्थान से विशेष ग्रेनाइट पत्थरों का ऑर्डर दिया गया है, जिनके जल्द पहुंचने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। फुटबॉल मैदान में एक करोड़ की लागत से घास लगनी है। जबकि दूसरे प्रोजेक्ट में ढाई करोड़ रुपया खर्च होगा। दोनों काम राष्ट्रीय खेल से पहले पूरे कर दिए जाएंगे।