January 29, 2026

युवाओं ने दिया हुनर का परिचय, रैम्प पर बिखेरे जलवे

देहरादून,  ( आखरीआंख )  मिस्टर और मिस इंडिया के ऑडिशन चकराता रोड में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने रैम्प पर कैट वॅाक किया। इस दौरान तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया।
रविवार को यारा दी महफिल में आयोजित ग्रैंड फिनाले फैशन ऑडिशन किया गया।  फिनाले में जीते हुए प्रतिभागियों का चयन इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया की तरफ से किया जाएगा। इस दौरान आयोजक सूफी शाबरी ने कहा कि जो युवक युवतियां मॉडलिंग में नाम कमाना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा मौका है। ऑडिशन के दौरान युवक युक्तियां अपने हुनर का परिचय दिया। इस दौरान अम्मी कौर, स्वेता त्यागी, रोली वर्मा, अन्नू वर्मा, अक्षत वर्मा शामिल थे।

You may have missed