November 22, 2024

मतदान के बाद अब भाजपा और कांग्रेस में जीत के दावे

देहरादून ( आखरीआंख )  उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के 11 तरीख को हुए मतदान के बाद अब भाजपा और कांग्रेस में जीत के दावे शुरू हो गए। भाजपा ने मतदान को लोगों में पीएम मोदी के प्रति उत्साह बताया, वहीं कांग्रेस ने ईवीएम की खराबी पर नाराजगी भी जताई। साथ ही कांग्रेस ने जीत का दावा भी किया।
भाजपा ने दावा किया है कि उत्तराखंड में सभी पार्टी प्रत्याशी जोरदार जीत दर्ज करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में मतदान को लेकर मतदाताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उत्साह और कांग्रेस खेमे में निराशा है। इसे देखते हुए साफ है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतों से विजयी होंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी जाजू ने कहा कि राज्य में हमारी अपेक्षानुसार मतदान हुआ है। मतदाता ने गर्मी, धूप की परवाह किए बगैर पोलिंग बूथों तक पहुंचकर मतदान किया। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ जिलों में पिछली बार की तुलना में मतदान मामूली अंतर जरूर दिख रहा है, लेकिन सभी जगह लोगों ने भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त मतदान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी यहां की पांचों सीटों पर पिछली बार की तुलना में अधिक मतों के अंतर से भाजपा जीतने जा रही है। उधर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने एक वक्तव्य में कहा कि सभी ईवीएम मशीनों के आ जाने और उनमें डाले गए मतों की सही गणना के बाद इस बार भी मत प्रतिशत पिछली बार के लगभग पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मतदाताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति जो उत्साह दिखाई दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मतदान को लेकर जो निराशा थी, उससे साफ है कि उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी भाजपा प्रत्याशी विजयी ही नहीं होंगे, बल्कि पिछली बार से अधिक अंतर से जीतेंगे। कांग्रेस ने गुरुवार को मतदान के दिन ईवीएम मशीनों की खराबी पर नाराजगी जताई थी। साथ ही कई मतदान केंद्रों पर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों की भूमिका पर भी आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने लोकतंत्र पर प्रहार करने का काम किया गया है। उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं से मिले प्यार की वजह से कांग्रेस टिहरी समेत राज्य की सभी संसदीय सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

You may have missed