April 10, 2025

प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेसियों ने एसई को घेरा, अडानी के खिलाफ नारेबाजी


हल्द्वानी ।  राज्य में घर-घर में बिजली के प्री पेड मीटर लगाने का मामला गरमाने लगा है। कांग्रेसियों ने गुरुवार को प्री पेड मीटर को लेकर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) का घेराव किया। एसई ने अपने घर पर सबसे पहले प्री पेड मीटर लगवाया है। इस दौरान कांग्रेसियों ने ऊर्जा निगम और अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी कर राज्य में प्रीपेड मीटर नहीं लगने देने और इसे लेकर आंदोलन तेज करने की बात कही। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में एसई (विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी) के कार्यालय पहुंचे। यहां कांग्रेसियों ने राज्य में घर-घर प्री पेड मीटर लगाने के खिलाफ ऊर्जा निगम और अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसई नवीन चंद्र मिश्रा का घेराव किया। वरिष्ठ कांग्रेसी ललित जोशी ने प्री पेड मीटर को लेकर एसई से कई सवाल पूछे। कांग्रेस नेता खजान पाण्डेय, जीवन सिंह कार्की, सोहेल सिद्दीकी और कर्मचारी नेता दीप चन्द्र पाठक ने कहा कि विभाग की परिसम्पत्तियों को अदाणी समूह कैसे अधिकृत कर सकता है। कांग्रेसियों ने कहा कि उन्होंने निगम से जो सूचनाएं मांगी हैं वे जल्द नहीं मिलीं तो ऊर्जा निगम कार्यालय के प्रांगण में आंदोलन करेंगे। इस दौरान नरेश अग्रवाल, प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह बिष्ट (रज्जी), योगेश जोशी, बहादुर सिंह विष्ट, राजेन्द्र सिंह विष्ट, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।