हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से नगदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक
रुद्रपुर, ( आखरीआंख ) हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से करीब चार लाख की नकदी सहित 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पाया। इससे अन्य दुकानों में आग फैलने से बच गई।
गदरपुर मार्ग पर एलायंस कॉलोनी निवासी पूरन चंद अरोरा की पूरन चंद एंड संस नाम से हार्डवेयर की दुकान है। बीती रात्रि को पूरन चंद अरोरा दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह 7.30 बजे दुकान पर पहंुचे उनके ड्राइवर ने दुकान से धुंआ निकलते देख तुरंत इसकी सूचना दी। इस पर दमकल वाहन के साथ ही पूरन चंद भी दुकान पहंुच गए। शटर खुलवाया तो अंदर आग पूरी तरह से दुकान को चपेट में ले चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा आग को फैलने से रोका, इससे आसपास की दुकानें भी बच गईं। इस दौरान आग से नुकसान बचाने के लिए समान निकालने दुकान के अंदर घुसे पूरन चंद भी पैर में शीशा लगने से घायल हो गए। आग से दुकान में रखे चार लाख की नकदी सहित केमिकल, डॉ फिकसिट ग्रीस, मोबिल ऑयल सहित दस्तावेज आदि सामान जल कर राख हो गया।
दुकान स्वामी पूरन चंद ने बताया आग से लगभग 20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।