March 16, 2025

24 घंटे के भीतर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) दिनांक 10-5-2019 को वादी जितेंद्र चंद्र पुत्र श्री एलफ्रेड चंद्र निवासी-ग्राम- नौघर, थाना -बैजनाथ, जिला- बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उसके पुत्र को रविन्द्र कुमार उर्फ बब्लू पुत्र श्री रघुवीर राम निवासी- ग्राम- बिमौली, तहसील- गरुड़ द्वारा जान से मारने की नीयत से धारधार हथियार से सिर पर वार कर घायल कर देने के संबंध में बताया गया। प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने में मुकदमा अपराध संख्या- 18/19, धारा- 307/324 भा0द0वी0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अविनाश मौर्य को दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 11-05-2019 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अभियुक्त उपरोक्त को 14 दिवस रिमांड पर जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया।

पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 अविनाश मौर्य  का0ना0पु0 लक्ष्मण सिंह का0ना0पु0 दीपक बिष्ट- का0ना0पु0 विक्रम सिंह है।