September 20, 2024

बागेश्वर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 19 वाहनों का चालान व 02 वाहन किये सीज

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा समय 20.00PM से 23.00PM बजे तक स्थान सरयू पुल पर यातायात के नियमों का उल्लंघन तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 17 वाहनों के विरुद्ध M.V.Act की कार्यवाही कर 2,300/- रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। 02 वाहनों को शराब पीकर वाहन चलाने पर 185/207 M.V.Act में सीज़ किया गया तथा 02 वाहनों का ओवर लोडिंग में चालान कर चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है ।

सीज/ओवर लोड वाहनों का विवरण:
1. स्कूटी- UK02-7662- यशवंत सिंह पुत्र श्री खुशाल सिंह निवासी ग्राम बिलौनसेरा थाना व जिला बागेश्वर।

2.हीरो होंडा मोटर साइकिल- UK02-5276- बल्लू परिहार पुत्र श्री खम्पा परिहार निवासी ग्राम पीतमारी थाना चम्पावत, हाल निवासी चौरासी ,बागेश्वर।

3.केंटर- UK04CB-0977 – गणेश जोशी पुत्र श्री केशवानंद जोशी निवासी ग्वालदम थाना थराली , चमोली

4.ट्रक- UK02-2247- बसंत बल्लभ पुत्र श्री तेज़ानन्द निवासी ग्राम फरसाली जिला बागेश्वर

पुुुलि ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।